यूपी के Fatehpur में कार पर पलटा ट्रक दो की मौत ... शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बांदा। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में धान के बोरों से लदे एक ट्रेलर ट्रक के चलती कार के ऊपर पलटने से दो युवकों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। कल्यानपुर थाने के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि यह घटना चौडगरा-बिन्दकी मार्ग पर पहुर मोड़ के नजदीक रविवार देर रात तब हुई जब धान के बोरों से लदा एक ट्रेलर ट्रक अनियंत्रित होकर चलती कार के ऊपर पलट गया। 

अधिकारी ने बताया कि हादसे में कार सवार पंकज कुमार (30) और धीरू (26) की मौत हो गई और उनका साथी जसवंत (32) गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। अधिकारी ने बताया कि दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है तथा मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़े : 

गोंडा में छुट्टा सांड़ से टकराई बाइक: बहन के ससुराल से लौटते समय युवक की हुई मौत, परिजनों में कोहराम 

 

संबंधित समाचार