गोंडा में छुट्टा सांड़ से टकराई बाइक: बहन के ससुराल से लौटते समय युवक की हुई मौत, परिजनों में कोहराम
गोंडा, अमृत विचार: इटियाथोक थाना क्षेत्र के भवानीपुर खुर्द गांव के समीप छुट्टा सांड से टकराकर एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान धानेपुर थाना क्षेत्र के मटही भारी गांव के रहने वाले रुक्मेश तिवारी (24) के रूप में हुई है। वह रविवार को ही गुजरात के सूरत से लौटा था और दोपहर में अपनी बहन को उसके ससुराल छोड़ने गया था।
वापस लौटते समय उसकी बाइक छुट्टा सांड़ से टकरा गयी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले दाया गया जहां उसकी मौत हो गयी। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार करते हुए सोमवार को उसका अंतिम संस्कार कर दिया। इस हादसे से उसके परिवार में कोहराम मचा है और पूरे गांव में मातम पसरा है।
धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ख्वाजाजोत के मजरा मटहीभारी निवासी रुकमेश तिवारी (24) रोजी रोटी के सिलसिले में गुजरात प्रांत के सूरत शहर में रहता था। रविवार को सुबह वह सूरत से घर लौटा था। दोपहर में वह बाइक से अपनी बहन को उसके ससुराल छोड़ने गया था। वहां से वह शाम को वापस अपने घर लौट रहा था।
गोंडा बलरामपुर मार्ग पर भवानीपुर खुर्द के पास उसकी बाइक सड़क पर घूम रहे छुट्टा सांड से टकरा गयी जिससे वह बाइक समेत नीचे गिर गया और उसके सिर में गंभीर चोट आई। चोट लगने से वह बेहोश हो गया। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया।
वहां से परिजन उसे एक निजी अस्पताल लेकर चले गए लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। इसके बाद परिजन शव लेकर घर चले गए। घर पर शव पहुंचते ही घर परिवार में हाहाकार मच गया। परिवार वालों का रो रोकर हाल बेहाल है। युवा रुक्मेश की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा है।
