Bareilly: सीएम डैश बोर्ड में खराब रैंकिंग...शाहजहांपुर के समाज कल्याण अधिकारी को निलंबित करने की संस्तुति
बरेली, अमृत विचार। मंडलायुक्त भूपेन्द्र एस. चौधरी ने सोमवार को विकास भवन सभागार में मंडलीय समीक्षा बैठक की। इसमें मुख्यमंत्री डैशबोर्ड में कम रैंक आने के कारणों की समीक्षा की गई। मंडलायुक्त ने विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण रैंक खराब होने पर चारों जनपदों के अधीक्षण अभियंता को एमडी के माध्यम से जिम्मेदारों पर कार्रवाई कराने के लिए पत्र लिखने के निर्देश दिए। शाहजहांपुर में समाज कल्याण अधिकारी को निलंबित करने के लिए शासन को लिखा गया है।
मंडलायुक्त ने पीएम सूर्य घर योजना में निर्देश दिए कि जहां बिजली बिल ज्यादा आ रहा, उन घरों से संपर्क कर सोलर पैनल लगवाने का प्रयास करें। जहां बिल कम आ रहा है, वहां कारणों की जांच कराएं कि कहीं अवैध तरीके से तो बिजली का इस्तेमाल तो नहीं किया जा रहा है। एनआरएलएम में बजट के अभाव में रैंक खराब हुई है। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में इंटरनेट प्रभावित होने से रैंक गिरी है। राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में शाहजहांपुर की रैंक डी आई है। इस पर डीएम शाहजहांपुर ने मंडलायुक्त को बताया कि समाज कल्याण अधिकारी के सस्पेंशन के लिए शासन को लिखा है। मंडलायुक्त ने स्पष्ट कहा कि किसी अधिकारी की लापरवाही के कारण रैंक प्रभावित नहीं होनी चाहिए।
पराली प्रबंधन की समीक्षा में अवगत कराया कि बरेली में 17, पीलीभीत में 54, बदायूं में 4 और शाहजहांपुर 62 यानि कुल 137 घटनाएं चिह्नित हुई हैं। जांच में बरेली में छह घटनाएं पराली जलाने की पाई गईं। मंडलायुक्त ने जिम्मेदारों पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। धान खरीद का लक्ष्य 22,61,800 मीट्रिक टन है। अब तक 7,19,000 मीट्रिक टन धान खरीद हुई। मंडलायुक्त ने अधिकारियों को धान खरीद सेंटरों की प्रतिदिन की रिपोर्टिंग लेने के निर्देश दिये। टीवी मुक्त भारत अभियान में बरेली में 68465 लोगों का माइक्रोस्कोपी टेस्ट परीक्षण हुआ। बरेली में 43 प्रतिशत मरीज अडाप्ट कर लिए गए हैं। जनपद पीलीभीत और बदायूं अडाप्शन कार्य में पीछे हैं। नेत्र ज्योति अभियान की समीक्षा में पाया कि पीलीभीत में अभी तक बच्चों के चश्मे का वितरण शुरू नहीं हुआ है। मंडलायुक्त ने एम्बुलेंस 108 और 102 की कुल नंबर ऑफ ट्रिप की संख्या मंगवाने और उसकी जांच कराने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री कंपोजिट स्कूल की समीक्षा में जानकारी दी गयी कि प्राइमरी से कक्षा 12 तक अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस स्कूल बनाए जाने हैं। बरेली में भोजीपुरा, आलमपुर जाफराबाद का चयन हुआ है, शाहजहांपुर के निगोही में विद्यालय का निर्माण कार्य चल रहा है। मंडल में 632 गोआश्रय स्थल हैं, जिसमें 1,02,217 पशु संरक्षित हैं। मंडलायुक्त ने पूछा, पिछले माह के सापेक्ष संरक्षित गोवंश बढ़े हैं या नहीं। इस पर बताया गया कि गोवंशों की संख्या बढ़ी है। शाहजहांपुर में दो आश्रय स्थल बढ़े हैं और बरेली में इस वर्ष के अंत तक तीन गोआश्रय स्थल बनकर तैयार हो जाएंगे। बैठक में डीएम अविनाश सिंह, डीएम पीलीभीत ज्ञानेन्द्र सिंह, डीएम बदायूं अवनीश राय, डीएम शाहजहांपुर धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, जिलों के सभी सीडीओ, सीएमओ और मंडल स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
