यूपी के फर्रुखाबाद में SOG और यूपी पुलिस का एक्शन: कुख्यात इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार, बदमाश के पैर में लगी गोली 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के कंम्पिल थाना क्षेत्र में थाना पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के संयुक्त अभियान में एक सशस्त्र मुठभेड़ के बाद कुख्यात गैंगस्टर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार द्विवेदी ने गुरुवार को बताया कि क्षेत्र के ग्राम सिरसा निवासी कुख्यात अपराधी रोहित उर्फ कीडा गैंगस्टर के मामले में काफी दिनों से फरार था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। 

उन्होंने बताया कि बीती देर रात शातिर बदमाश के गांव के निकट बड़कू पुलिया के पास से मौजूद होने की जानकारी मिली जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये बड़को पुलिया की नाकाबंदी की। इस दौरान कुख्यात गैंगस्टर रोहित ने पुलिस पर तमंचे से फायर किया। जवाबी कार्रवाई में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उपचार के लिए, कायमगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। 

ये भी पढ़े : 

बहराइच हादसा : भारत के अंतिम गांव में रेस्क्यू अभियान जारी... नदी में डूबी महिला का शव मिला, आठ अन्य की तलाश 

संबंधित समाचार