बरेली : छावनी परिषद में अवैध कब्जों पर फिर चला बुलडोजर
हल्के-फुल्के विरोध के बीच अभियान चलाकर टीम ने दूसरे दिन भी हटाया अतिक्रमण
बरेली, अमृत विचार: छावनी परिषद की मुख्य अधिशासी अधिकारी डा. तनु जैन ने छावनी क्षेत्र के सार्वजनिक मार्ग, सरकारी भूमि, मकान और बाजार क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए तीन दिन तक अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद बुधवार से छावनी परिषद में अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर अभियान शुरू किया गया था। इसके क्रम में गुरुवार को भी टीम ने अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने कार्रवाई का विरोध भी किया, लेकिन टीम ने किसी की एक नहीं सुनी।
छावनी परिषद की टीम ने दूसरे दिन भी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। गुरुवार की सुबह 11 बजे सदर बाजार में टीम ने अतिक्रमण पर कार्रवाई शुरू की। अवैध निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया। इस दौरान महिलाओं ने कार्रवाई के विरोध में आवाज उठाई। टीम से भी नोकझोंक हुई। छावनी परिषद के कार्यालय अधीक्षक डा. पारस नाथ ने बताया कि अभियान के दौरान सदर बाजार के हाता संख्या 313 में छावनी परिषद द्वारा चिह्नित किए गए लगभग 25 स्थानों से अतिक्रमण हटाया गया। टीम की कार्रवाई के बाद क्षेत्र में रह रहे लोगों ने अनुरोध किया कि उन्हें रहने के लिए अन्य जगह की व्यवस्था करने के लिए कुछ समय दिया जाए। इसके बाद छावनी परिषद की तरफ से अभियान को कुछ दिनों के लिए रोक दिया गया है। कार्रवाई में सफाई अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी, जेई मनोज यादव, भूमि लिपिक अभिषेक कुमार सक्सेना, राजस्व निरीक्षक विकास चंद्र गुप्ता समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
