बाराबंकी : तेज हवा संग बेमौसम बारिश से किसानों की मेहनत पर फिरा पानी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। बेमौसम बारिश ने किसान को बर्बाद करके रख दिया है। रुक रुक कर बारिश का साथ देती हवा ने खेतों में खड़ी फसल लिटा दिया तो बंधे पड़े बोझ पानी के जमाव की चपेट में आकर सड़ गए। इस बारिश ने किसान पर दोतरफा वार किया है। शुक्रवार को बारिश थमने पर किसान खेत की ओर गया तो सिर पकड़ कर बैठ गया।

वहीं दूसरी फसलों से जुड़े किसानों ने अब खेतों की ओर रुख किया है। खेतिहर किसानों की मानें तो इस समय बारिश का कोई औचित्य नहीं बनता, लेकिन मौसम का अब कोई ठिकाना नहीं रहा है। हर साल किसान मौसम के बिगड़े मिजाज को लेकर नुकसान उठाता आया है।

ऐसा ही इस बार हुआ, समय पर तैयारी से धान की खड़ी फसल काटने के बाद पड़े बोझ किसानों के काम आ गए लेकिन बोवाई में पिछड़े किसानों के लिए बारिश काल बन गई। किसान कटाई की तैयारी में ही था कि मौसम ने करवट ले ली और बारिश शुरु हो गई।

cats

बुधवार से रुक रुक कर जारी बारिश ने खेतों मे पानी भर दिया जिससे कटे पड़े बोझ सड़ गए और अब यह किसी भी रूप में काम आने वाले नही हैं। वहीं जिन किसानों की फसल खेत में खड़ी थी वह तेज हवा व बारिश की चपेट में आकर खेत में लेट गई।

किसानों की मानें तो फसल लेटने से करीब 30 प्रतिशत नुकसान होना तय है। असमय बारिश ने किसानों को तगड़ा झटका दिया है, अब उनकी निगाह मदद तलाश रही है। इस बीच आलू के दामों में बढ़ोत्तरी हो गई है। 20 रुपये किलो से आलू में पांच रुपये की वृद्धि हुई है, नया आलू अभी 40 रुपये किलो ही है और ठीकठाक आवक न होने से पुराने आलू के दाम और बढ़ने के आसार बन गए हैं।

संबंधित समाचार