रामपुर : 1.72 लाख के 86 चालान बकाया और बेच दी कार

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

कारोबारी ने एसपी से की कार्रवाई की मांग

रामपुर, अमृत विचार। नोएडा निवासी एक व्यक्ति ने अपनी कार रामपुर के कारोबारी को बेच दी, लेकिन कार के 1.72 लाख रुपये के 86 चालान जमा नहीं किए हैं। कारोबारी ने मालिक पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए एसपी से कार्रवाई की मांग की है।

जिला मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे के गांव खबडिया भूड़ निवासी सरताज आलम ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। सरताज आलम की सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के सीआरपीएफ के पास दुकान है। जिसमें वह कार खरीदने-बेचने का कारोबार करते हैं। उनका कहना है कि 8 अगस्त 2024 को एक अर्टिगा कार नोएडा के यामा विहार निवासी अजय कुमार से खरीदी थी। जिसकी कीमत सात लाख रुपये थी। इस कार को मुरादाबाद के नूर अहमद ने दिलवाई थी। गाड़ी खरीदते समय मालिक से यह तय हुआ था कि गाड़ी के सारे चालान मालिक अजय कुमार अदा करेंगे, लेकिन सरताज द्वारा कार खरीदने के बाद भी उसके मालिक ने चालान जमा नहीं किए। उसने कई बार कार मालिक से संपर्क किया तो वह जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़ित के कहना है कि 86 चालान हैं जो कि दो-दो हजार के हैं। इस तरह से कार कारोबारी को 1.72 लाख रुपये का चूना लगाया है। ऐसे में कार ट्रांसफर भी नहीं हो पा रही है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग की है।

संबंधित समाचार