हमीरपुर में पति बना हैवान! लोहे की राड से पीट-पीटकर की पत्नी हत्या, मासूम को कमरे में बंद कर हुआ फरार
मौदहा (हमीरपुर) अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के कम्हरिया गांव में शनिवार को पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में कोटेदार पति ने पत्नी की लोहे की राड से पीट पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी पति तीन वर्षीय बेटे को उसी कमरे में छोड़कर फरार हो गया।
बच्चे के रोने की आवाज से लोगों को घटना की जानकारी हुई। कोतवाली क्षेत्र के कम्हरिया गांव निवासी कोटेदार मोइनुद्दीन पुत्र फखरुद्दीन का शनिवार की देर रात पत्नी रोशनी (32) से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस पर कोटेदार ने लोहे की राड से पीट-पीटकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।
घटना के बाद उसने अपने तीन वर्षीय बच्चे को उसी कमरे में बंद कर फरार हो गया। रविवार को तड़के कमरे के अंदर बंद कमरे में बच्चे के रोने की आवाज सुनकर परिजनों ने दरवाजा खोला तो रोशनी लहूलुहान शव मिला।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया वहीं आरोपी को हिरासत में लिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि रोशनी की हत्या उसके पति मोइनुद्दीन ने ही की है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछतांछ की जा रही है।
