Stock Market Today:सकारात्मक संकेतों के बीच शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव... हरे निशान पर खुले सेंसेक्स और निफ्टी
मुंबई। विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों में प्रमुख सूचकांकों की शुरुआत गिरावट के साथ हुई लेकिन कुछ देर बाद ही वे हरे निशान में जाने में कामयाब रहे। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 102.82 अंक टूटकर 83,835.89 अंक पर खुला।
बाजार में शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव देखा गया। खबर लिखे जाने तक यह 6.45 अंक (0.01 प्रतिशत) ऊपर 83,945.16 अंक पर था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक भी 25.25 अंक लुढ़ककर 25,696.85 अंक पर खुला। खबर लिखे जाने तक यह 27.15 अंक यानी 0.11 फीसदी की मजबूती के साथ 25,749.25 अंक पर था।
बैंकिंग, रियलिटी, धातु, तेल एवं गैस, ऑटो और एफएमसीजी समूहों में लिवाली का जोर रहा। वहीं, आईटी और टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद समूहों के सूचकांक गिरावट में थे। सेंसेक्स में मारुति सुजुकी, बीईएल, इटरनल, इंफोसिस और टाइटन के शेयर गिरावट में रहे जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और भारती एयरटेल के शेयरों में तेजी थी।
