यूपी एसटीएफ ने पकड़ी 75 लाख की अंग्रेजी शराब: बिहार तक शराब पहुंचाने के मिलते 1 लाख; रिपोर्ट दर्ज  तीन की तलाश में दबिश

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: बिहार चुनाव में खपाने के लिए बड़ी मात्रा में हरियाणा, पंजाब से अंग्रेजी शराब की खेप बुक की गई है। बिहार जा रही एक खेप शनिवार तड़के किसान पथ पर एसटीएफ ने पकड़ी। ट्रक में करीब 75 लाख कीमत की 575 अंग्रेजी शराब की पेटियां लदी थीं। चालक ने गिरोह के तीन अन्य सदस्यों के नाम बताए हैं। 

उसने बताया कि शराब लदा ट्रक बिहार पहुंचाने के एवज में एक लाख रुपये मिलते थे। रास्ते का खर्च गिरोह के अन्य सदस्य वहन करते हैं। एसटीएफ और पीजीआई पुलिस नामजद तीनों अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

एसटीएफ के अधिकारी के मुताबिक पकड़ा गया ट्रक हरियाणा के सोनीपत से बिहार दरभंगा ले जाया जा रहा था। ट्रक में यूरिया की बोरियों के बीच शराब की पेटियां रखी थी। शराब अलग-अलग ब्रांड की थी। चालक हरियाणा निवासी विश्ववेन्द्र ने बताया कि सोनू राठी,गुरनीत गोगिया और अतुल गिरोह चलाते हैं। उसने बताया कि ट्रक नंबर (UP17BM3466) हरियाणा के सोनीपत यमुनानगर हुलाहेरी निवासी विजय का है। 

ट्रक की बाडी को मॉडीफाइड कर शराब रखने के लिए बनाया जाता है। इसमें ऊपर सामान रखकर तिरपाल से शराब छिपा दी जाती है। एसटीएफ के मुताबिक विजय, सोनू, गुरनीत व अतुल खेप चंडीगढ़ जन्नत बेबरेज प्रा. लि. कंपनी से बिहार के दरभंगा के लिए भेजते हैं। बिहार सीमा पर दूसरी पार्टी का आदमी रुपये दे देता है। ट्रक नंबर प्लेट बदलकर ले जाते हैं। बिहार में शराबबंदी होने के कारण दो से तीन गुना दाम मिलते हैं।

संबंधित समाचार