राम मंदिर के ध्वजारोहण की तैयारी पूरी : होगा लाइव प्रसारण, सेना के जवानों ने किया शिखर पर ध्वज का ट्रॉयल

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अयोध्या, अमृत विचार। राम जन्मभूमि के भव्य निर्माण और मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण अंतिम कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम से दुनिया भर लोगों को भी जोड़ा जा सके, इसके लिए ध्वजारोहण का सजीव प्रसारण किया जाएगा। जिसमें हर कोई कार्यक्रम को घर बैठे देख सकेंगे। इस आयोजन में शामिल होने के लिए 8000 अतिथियों को आमंत्रण पत्र भेजा गया है।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार राम मंदिर के मुख्य शिखर के साथ शेषावतार और सप्त मंदिरों के शिखर के ध्वजारोहण का कार्यक्रम एक साथ संपन्न होगे। सेना के जवानों ने सोमवार को एक बार फिर राम के शिखर पर स्थापित होने वाले ध्वज का ट्रॉयल किया।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ.अनिल मिश्रा ने बताया कि इस आयोजन में भी कुछ दिन ही बचे हुए है। सभी तैयारियां को पूरा किया जा रहा है। भव्य और सुंदर आयोजन के लिए परिसर सजाए जाने का क्रम भी जल्द शुरू हो जाएगा।

आमंत्रित अतिथियों को रखना होगा ध्यान

राम जन्मभूमि परिसर में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम को लेकर संतों को प्राप्त आमंत्रण पत्र के साथ सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखना होगा। इसके लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के द्वारा आमंत्रण के साथ आवश्यक निर्देश के भी एक पत्र को भेजा गया है।

-आमंत्रण प्राप्त होने के बाद पत्र में अंकित मोबाइल नंबर पर उपस्थिति के लिए स्वीकृति दें।

- राम मंदिर परिसर में रामानंदाचार्य द्वार से सुबह 08 बजे से 10 बजे के बीच मिलेगा प्रवेश।
- आयोजन में शामिल होने वाले संतों को मोबाइल रखने की होगी अनुमति।

- आमंत्रण पत्र के साथ आधार कार्ड एवं प्रवेश पत्र लाना होगा आवश्यक।
- कार्यक्रम स्थल पर अपने साथ शस्त्र, झोला, खाने–पीने की कोई सामग्री, त्रिशूल, लाठी लाने की अनुमति नहीं।

- आमंत्रण पत्र में नाम लिखे व्यक्ति को ही मिलेगा परिसर में प्रवेश।
-कार्यक्रम समाप्त होने के बाद ही परिसर के बाहर जाने की होगी अनुमति।


ये भी पढ़े :
नोएडा में साल 1993 का मनी ऑर्डर धोखाधड़ी: 32 साल पुराने मामले में सेवानिवृत्त उपडाकपाल को 3 साल की कैद 

संबंधित समाचार