Moradabad: पाजेब खरीदकर लौट रहीं महिलाओं से बाइक सवार बदमाश ने बैग लूटा

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

ठाकुरद्वारा, अमृत विचार। दिनदहाड़े हुई दो महिलाओं के साथ लूट की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सर्राफे की दुकान से पाजेब खरीदकर ई-रिक्शा से घर लौट रहीं दो महिलाओं से बाइक सवार लुटेरा बैग छीन कर फरार हो गया। महिलाओं ने शोर मचाया। जब तक भीड़ एकत्र हुई तब तक लुटेरा फरार हो चुका था। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। 

पुलिस क्षेत्र अधिकारी आशीष प्रताप सिंह व कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मदारपुर निवासी रश्मि शर्मा पत्नी विकास शर्मा जेठानी सोनी शर्मा पत्नी सचिन शर्मा के साथ सोमवार दोपहर वाद शरीफनगर बाजार गई थीं। वहां बस स्टैंड स्थित सर्राफज्ञ दुकान से दोनों ने एक जोड़ी चांदी की पाजेब और एक जोड़ी आर्टिफिशियल पाजेब खरीदी।

 इसके बाद जनरल स्टोर से कॉस्मेटिक का सामान खरीदने के बाद दोनों महिलाएं ई-रिक्शा से मदारपुर लौट रही थीं। ई-रिक्शा शरीफनगर ठाकुरद्वारा मार्ग स्थित नर्सरी मोड़ से मदारपुर की ओर मुड़ा तभी पीछे से आए बाइक सवार युवक ने झपट्टा मारकर महिलाओं का बैग लूट लिया और तेज रफ्तार से ठाकुरद्वारा की ओर भाग निकला। दोनों के शोर मचाने तक लुटेरा आंखों से ओझल हो गया।

सूचना मिलते ही सीओ आशीष प्रताप सिंह, कोतवाल मनोज कुमार, एसएसआई बिजेंद्र सिंह और कस्बा इंचार्ज सुरेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ई-रिक्शा चालक राजकुमार निवासी भायपुर और पीड़ित महिलाओं से घटना का विवरण व लुटेरे का हुलिया जाना। इसके बाद पुलिस टीम ने सर्राफा की दुकान से लेकर घटना स्थल तक लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। ई-रिक्शा चालक राजकुमार ने बताया कि बाइक सवार युवक पीछे-पीछे आ रहा था और जैसे ही मोड़ पर रिक्शा की रफ्तार कम हुई, उसने झपट्टा मारकर बैग छीना और भाग गया। सीओ आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है और जल्द ही लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

संबंधित समाचार