UP में वोटर लिस्ट का विशेष गहन पुनरीक्षण आज से शुरू, 1.62 लाख बीएलओ घर-घर जाकर बांटेंगे गणना प्रपत्र

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में मंगलवार से वोटर लिस्ट का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) शुरू हो जाएगा। इस दौरान 1.62 लाख बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र बांटेंगे और फिर उनसे जमा भी करेंगे। वह मतदाताओं को दो प्रतियों में गणना प्रपत्र देंगे। जिसके जरिए से वोटर लिस्ट का पुनरीक्षण कार्य किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा की ओर से पारदर्शी ढंग से एसआईआर किए जाने के आदेश दिए गए हैं।

बीएलओ चार दिसंबर तक इय कवायद करेंगे और फिर संग्रह भी करेंगे। माना जा रहा है कि उन्हें इस कार्य के लिए तीन-तीन बार लोगों के घर जाना पड़ सकता है। गणना प्रपत्र पर मतदाता का नाम, एपिक संख्या, भाग संख्या, क्रम संख्या, विधानसभा का नाम एवं राज्य की प्रविष्टियां पहले से भरी होंगी और फोटो भी पहले से छपी होगी। बाकी जन्म तिथि, आधार संख्या (वैकल्पिक), पिता व अभिभावक का नाम, एपिक संख्या, माता का नाम एपिक संख्या, पति-पत्नी का नाम (यदि लागू हो) और पति या पत्नी की एपिक संख्या (यदि उपलब्ध हो) इसे भरेंगे।

गणना प्रपत्र में वर्ष 2003 में हुए एसआईआर की निर्वाचक नियमावली से संबंधित विवरण भी मतदाता भरेंगे। मतदाता भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल http://voters.eci.gov.in से वर्ष 2003 की मतदाता सूची में अपना व परिवार का नाम देखा जा सकता है। अगर किसी व्यक्ति का नाम वर्ष 2003 की मतदाता सूची में नहीं है और यदि उसके संबंधी का नाम इसमें शामिल है तो वह इसकी जानकारी गणना प्रपत्र में भरेगा।

दरअसल, प्रदेश की मतदाता सूची में अभी 15.44 करोड़ मतदाता हैं। वर्ष 2003 के बाद अब 22 साल बाद फिर एसआईआर होने जा रहा है। ऐसे में सभी जिलों में इसके लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। बीएलओ घर-घर पहुंचे इसके लिए उन्हें सख्त निर्देश दिए गए हैं। लोगों को भी पूरी तरह सतर्क किया गया है कि वह एसआईआर में पूरी तरह मदद करें। कहीं पर भी किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए कड़ी निगरानी की जा रही है।

संबंधित समाचार