Bareilly : सीए फाइनल में संचित और फाउंडेशन में आर्यन रहे जिला टॉपर

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने सोमवार को सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षा सितंबर के परिणाम घोषित कर दिए। बरेली सेंटर से सीए फाइनल परीक्षा में कुल 151 छात्र शामिल हुए थे। इनमें से 17 छात्रों ने दोनों ग्रुप में सफलता हासिल की। जबकि छह ने पहले ग्रुप में और पांच छात्रों ने दूसरे ग्रुप में सफलता पाई।

सीए फाइनल में दोनों ग्रुप पास कर चार्टर्ड अकाउंटेंट का मुकाम हासिल करने वालों में संचित अग्रवाल ने जिले में प्रथम, चिन्मय अग्रवाल ने द्वितीय, खुशी अग्रवाल ने तृतीय और नमन अग्रवाल ने चतुर्थ रैंक हासिल की। इसके अलावा अभिनंदन गुप्ता, संस्कार टंडन, खुशी अग्रवाल, चिन्मय अग्रवाल, समर खान, कृष्णा अग्रवाल, हर्षित गर्ग, वैशाली गोयल, संचित अग्रवाल, मानसी दोब्रियाल, अदिति शुक्ला, नमन अग्रवाल, अवंतिका, गर्गि, विधि, सृष्टि गोयल, देवंश शर्मा भी सफल होकर सीए बने।

वहीं, फाइनल ग्रुप 1 में प्रजकता पाठक, ज्योतिका कैलाश, सुनील कुमार, नमन अग्रवाल, नवजोत सिंह, दिव्यांश और फाइनल ग्रुप 2 में तुषार वर्मा, अभिषेक कुमार, तनिश्क गुप्ता, विधि अग्रवाल, सृष्टि गोयल ने सफलता प्राप्त की। इसके अलावा सीए फाउंडेशन परीक्षा में जिले के 42 और इंटरमीडिएट में 22 विद्यार्थी सफल हुए।

सीए फाउंडेशन परीक्षा में प्रथम रैंक आर्यन गर्ग, द्वितीय रैंक वंशिका सक्सेना और तृतीय रैंक नलिन मेहरोत्रा ने प्राप्त की। इंटरमीडिएट में वैष्णवी, देवांश शर्मा, राघव अग्रवाल, प्रियांशी गुप्ता, विशेष गुप्ता, ईशा, माही अग्रवाल, दिया जैस्वाल, गीतांशी जुनेजा, अनमोल गुप्ता, दिव्यांशी भंसाली, वैष्णवी चौधरी, अब्दुल बरी, मोनिका सक्सेना, अनिरुद्ध, विमल चौधरी, शौर्य बंसल, वंश अग्रवाल, आर्यन वर्मा, सिद्धि टंडन, ऋतिका अग्रवाल, इफ्रा फातिमा ने सफलता प्राप्त की।

आईसीएआई बरेली शाखा के अध्यक्ष सीए अमित टंडन, उपाध्यक्ष सीए नीरज अग्रवाल, सचिव सीए विनीश अरोड़ा, कोषाध्यक्ष सीए गौरव, सीए अंकित मेहरा और सीए सुमित अग्रवाल आदि ने इन सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी है।

सीए परीक्षा में सेक्रेड हार्ट्स के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन
बरेली, अमृत विचार: सेक्रेड हार्ट्स स्कूल के तीन विद्यार्थियों ने सीए परीक्षा में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। वंशिका सक्सेना और रोशनी खन्ना ने सीए फाउंडेशन में और कृष्णा अग्रवाल ने सीए इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया है।

विद्यालय की निर्देशिका राधा सिंह ने छात्रों को बधाई देते हुए प्रधानाचार्या डॉ. उर्मिला वाजपेई के नेतृत्व की प्रशंसा की। डायरेक्टर निर्भय बेनीवाल ने कहा कि सेक्रेड हार्ट्स प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानाचार्या डॉ. उर्मिला वाजपेई ने शिक्षकों की सराहना करते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

संबंधित समाचार