दर्जन भर देशों के छात्र सुलझाएंगे गणित की गुत्थियां, सीएमएस में अंतरराष्ट्रीय गणित सम्मेलन का हुआ उद्घाटन

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: कानपुर रोड स्थित सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (सीएमएस) में एशिया और अफ्रीका के करीब दो दर्जन देशों के छात्र अंतरराष्ट्रीय गणित सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान छात्र गणित से जुड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। सम्मेलन का शुभारंभ सोमवार की शाम हुआ।

चार दिवसीय इंटरनेशनल यंग मैथमेटिशियन कन्वेंशन (IYMC-2025) का उद्घाटन विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने किया। कार्यक्रम में बंगलूरू से पधारे प्रख्यात गणितज्ञ प्रो. महेश काकड़े, डिपार्टमेंट ऑफ मैथमेटिक्स, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

फिलीपींस से आए गणितज्ञ डॉ. सिमोन एल. चुआ समेत कई अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की उपस्थिति में सम्मेलन का माहौल वैश्विक बन गया। इस अवसर पर बांग्लादेश, इंडोनेशिया, मलेशिया, नेपाल, फिलीपींस, दक्षिण अफ्रीका, थाईलैंड, युगांडा, वियतनाम और भारत के विभिन्न राज्यों से लगभग 700 बाल गणितज्ञ जुटे। प्रो. काकड़े ने कहा कि विश्वभर के प्रतिभाशाली गणित छात्रों को एक मंच पर लाने का सीएमएस का प्रयास सराहनीय है और यह गणित शिक्षा के क्षेत्र में नई दिशा प्रदान करेगा।

संबंधित समाचार