Women's Under-19 T20 Trophy: मणिपुर के सामने मिजोरम की चुनौती, आज होगा फाइनल मुकाबला

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में मंगलवार को वीमेन अंडर-19 टी-20 ट्रॉफी के प्लेट वर्ग का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें अजेय मणिपुर का सामना मिजोरम से होगा। रोमांचक खिताबी जंग के लिए दोनों टीमों ने सोमवार को अंतिम अभ्यास सत्र में अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दिया।

मणिपुर की टीम इस टूर्नामेंट में अब तक अपराजेय रही है। उसने खेले गए सभी पांच मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की और 20 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभागों में बेहतरीन तालमेल देखने को मिला है, जिसने उसे फाइनल तक पहुंचने में मदद की।

वहीं, मिजोरम की टीम ने भी पूरे टूर्नामेंट में संतुलित प्रदर्शन किया। उसने पांच मैचों में से तीन में जीत हासिल की, एक में हार झेली और एक मुकाबला ड्रॉ रहा। इस प्रदर्शन की बदौलत टीम ने 14 अंक जुटाकर अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया और फाइनल में जगह बनाई।

दोनों टीमों के बीच लीग चरण में 29 नवंबर को भिड़ंत हुई थी, जिसमें मणिपुर ने मिजोरम को पांच विकेट से पराजित किया था। उस मैच में मणिपुर की गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था, जबकि बल्लेबाजों ने लक्ष्य का पीछा करते हुए संयम और आत्मविश्वास दिखाया था।

मणिपुर की टीम को खिताब की प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन मिजोरम की टीम ने टूर्नामेंट में कई बार मजबूत वापसी कर यह साबित किया है कि उसे हल्के में नहीं लिया जा सकता। अब देखना यह होगा कि मंगलवार को इकाना स्टेडियम में कौन सी टीम अपनी रणनीति के दम पर चैंपियन बनती है।

संबंधित समाचार