बेंगलुरु में टीवी एक्ट्रेस से उत्पीड़न का मामला: आरोपित व्यक्ति गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज भेजकर किया था ब्लैकमेल  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बेंगलुरु। बेंगलुरु में एक टेलीविजन अभिनेत्री को सोशल मीडिया पर अश्लील संदेश और अश्लील वीडियो भेजकर उसका यौन उत्पीड़न करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आरोपी नवीन के. यहां व्हाइटफील्ड स्थित एक कंपनी में ‘डिलीवरी मैनेजर’ के रूप में काम करता है। 

पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता को पिछले तीन महीनों से ‘नवीनज़’ नाम के एक फेसबुक उपयोगकर्ता से अश्लील संदेश मिल रहे थे। हालांकि, उसने उसकी ‘फ्रेंड रिक्वेस्ट’ स्वीकार नहीं की थी लेकिन फिर भी आरोपी ‘मैसेंजर’ के जरिए अश्लील संदेश भेजता रहा। 

अभिनेत्री ने आरोप लगाया कि जब उसने फेसबुक पर उसे ‘ब्लॉक’ कर दिया तो आरोपी ने कथित तौर पर कई नए फर्जी अकाउंट बनाए और उसे अश्लील वीडियो भेजे। बार-बार चेतावनी देने के बावजूद महिला का उत्पीड़न जारी रहा। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि एक नवंबर को जब आरोपी ने उसे दोबारा संदेश भेजा तो उसने (महिला) आरोपी को यहां एक रेस्तरा में मिलने के लिए बुलाया। 

जब वह (महिला) उससे मिली तथा आरोपी से ऐसा न करने के लिए कहा तो उसने कथित तौर पर महिला की बात अनसुनी कर दी तथा उससे बदतमीजी की। इसके बाद महिला ने पुलिस को सूचना दी, जिसने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘महिला की शिकायत के आधार पर हमने अन्नपूर्णेश्वरी नगर पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 75 (1) (3) (यौन उत्पीड़न), 78 (1) (2) (पीछा करना) और 79 (महिला का शील भंग करने) के तहत मामला दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़े : 
बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार कार्तिक आर्यन,  क्रिसमस 2025 पर 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' होगी रिलीज़ 

संबंधित समाचार