बुलंदशहर : शादी समारोह में थूक कर रोटियां बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार...
बुलंदशहर। बुलंदशहर जिले के पहासू क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान रोटियां बनाते वक्त उन पर थूकने के आरोपी व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी की पहचान पहासू थाना क्षेत्र के पठान टोला मोहल्ले के निवासी दानिश के रूप में की।
वायरल वीडियो के आधार पर दो नवंबर को पहासू थाने में मामला दर्ज किया गया। दरअसल इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी।
वीडियो में एक व्यक्ति शादी समारोह में रोटियां बनाते समय कथित रूप से उन पर थूकता हुआ दिखाई दे रहा है। सिंह ने कहा, ‘‘आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।’’
