Deepti Sharma Promotion: विश्व चैंपियन दीप्ति शर्मा को यूपी पुलिस में मिली बड़ी जिम्मेदारी, DSP पद पर हुईं प्रमोट

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

आगराः महिला वनडे विश्व कप 2025 में बल्ले और गेंद से धमाल मचाने वाली दीप्ति शर्मा को उत्तर प्रदेश सरकार ने इनाम स्वरूप पुलिस विभाग में उच्च पद पर पदोन्नत किया है। उन्हें डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP) के पद पर तैनात किया गया है। टूर्नामेंट में दीप्ति ने कुल 215 रन जोड़े और 22 विकेट हासिल कर असाधारण प्रदर्शन किया। यूपी पुलिस के डीजीपी राजीव कृष्ण ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि दीप्ति ने राष्ट्र, राज्य और पुलिस बल का सिर ऊंचा किया है। उनका यह कारनामा आने वाले खिलाड़ियों के लिए मिसाल कायम करेगा।

आगरा की बेटी ने बढ़ाया पुलिस का मान

विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम की अहम सदस्य दीप्ति शर्मा आगरा की मूल निवासी हैं। आगरा के पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने वीडियो कॉल के जरिए विश्व कप विजेता और यूपी पुलिस की डीवाईएसपी दीप्ति शर्मा से संवाद किया। उन्होंने टूर्नामेंट में उनके शानदार योगदान और निर्णायक भूमिका की तारीफ की तथा गर्व का इजहार किया। आयुक्त ने कहा कि दीप्ति ने देश, प्रदेश और उत्तर प्रदेश पुलिस की प्रतिष्ठा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। बातचीत में दीपक कुमार ने पुलिस परिवार की तरफ से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी दीप्ति वैश्विक स्तर पर भारत और आगरा पुलिस का नाम चमकाती रहेंगी।

इस बीच, भारत को महिला वनडे विश्व कप चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाली दीप्ति शर्मा को स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स के साथ आईसीसी द्वारा घोषित टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम में जगह मिली है।

संबंधित समाचार