भारतीय ओलंपिक पदक विजेता विश्व चैंपियनशिप में पेश करेंगे चुनौती, मनु भाकर और स्वप्निल कुसाले ISSF 2025 का करेंगे नेतृत्व

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्ली। पेरिस 2024 के पदक विजेता मनु भाकर और स्वप्निल कुसाले गुरुवार से मिस्र के काहिरा में शुरू होने वाली आईएसएसएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप राइफल/पिस्टल 2025 के लिए भारत की 40 सदस्यीय शूटिंग टीम की कमान संभालेंगे। इस प्रतियोगिता में 72 महासंघों के 720 एथलीट हिस्सा लेंगे। यह प्रतियोगिता मिस्र अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक सिटी में आयोजित होगी और 17 नवंबर को समाप्त होगी। भारतीय राइफल और पिस्टल निशानेबाजों ने इस साल आईएसएसएफ विश्व कप स्पर्धाओं में दमदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने ब्यूनस आयर्स में आठ, लीमा में सात, म्यूनिख में चार और निंगबो में दो पदक हासिल किए थे। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर ने लीमा में सिल्वर और शिमकेंट में 2025 एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में तीन ब्रॉन्ज मेडल जीते थे। वह भारत की पिस्टल चुनौती का नेतृत्व करेंगी। 

मनु भाकर के साथ ईशा सिंह और शानदार फॉर्म में चल रही सुरुचि सिंह भी टीम का हिस्सा होंगी। उन्होंने इस साल की शुरुआत में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में लगातार तीन गोल्ड मेडल जीतकर वर्ल्ड कप सर्किट में अपना दबदबा कायम किया था। 10 मीटर एयर राइफल में 2022 के वर्ल्ड चैंपियन रुद्रांक्ष पाटिल अपनी पसंदीदा स्पर्धा में हिस्सा लेंगे। उन्होंने ब्यूनस आयर्स में सीजन के पहले शूटिंग वर्ल्ड कप में स्वर्ण पदक जीता था। 

पेरिस 2024 में कांस्य पदक जीतने के बाद अपनी पहली बड़ी उपलब्धि की तलाश में स्वप्निल कुसाले 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में भारतीय चुनौती का नेतृत्व करेंगे। दो बार की ओलंपियन एलावेनिल वलारिवान (महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल), सिफ्ट कौर सामरा (महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन), अर्जुन बाबूता (पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल), अनीश भनवाला (पुरुषों की 25 मीटर पिस्टल) और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन) भी भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे। 

आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप राइफल/पिस्टल 2025 के लिए भारतीय शूटिंग टीम

महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल: इलावेनिल वलारिवान, श्रेया अग्रवाल, मेघना सज्जनर 

पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल: रुद्रांक्ष बालासाहेब पाटिल, अर्जुन बाबूता, विशाल सिंह 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम: इलावेनिल वलारिवन, श्रेया अग्रवाल, अर्जुन बाबूता, रुद्रांक्ष बालासाहेब 

पाटिल महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल: मनु भाकर, ईशा सिंह, सुरुचि इंदर सिंह 

पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल: श्रवण कुमार, वरुण तोमर, सम्राट राणा 

10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम: ईशा सिंह, सुरुचि इंदर सिंह, श्रवण कुमार, सम्राट राणा 

महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल: मनु भाकर, ईशा सिंह, राही सरनोबत 

महिलाओं की 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल: शिखा चौधरी, अगम ग्रेवाल, परीशा गुप्ता 

पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल: अनीश भनवाला, आदर्श सिंह, समीर 

पुरुषों की 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल: साहिल चौधरी, गुरप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह पुरुषों की 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल: राजकंवर सिंह संधू, उदयवीर सिद्धू, गुरप्रीत सिंह 

महिला 50 मीटर पिस्टल: परीशा गुप्ता, प्रियंका पटेल, साक्षी अनिल सूर्यवंशी 

पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल: कमलजीत, रविंदर सिंह, योगेश कुमार 

महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन: अंजुम मुद्गिल, सिफ्ट कौर सामरा, आशी चौकसी 

पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन: स्वप्निल कुसाले, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, नीरज कुमार 

महिलाओं की 50 मीटर राइफल प्रोन: सिफ्ट कौर सामरा, मानिनी कौशिक, विदर्सा कोचालुमकल विनोद 

पुरुषों की 50 मीटर राइफल प्रोन: चैन सिंह, अखिल श्योरण, समरवीर सिंह

संबंधित समाचार