बाराबंकी : दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, 11 लोग घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

रामसनेहीघाट, बाराबंकी, अमृत विचार : गुरुवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर कहासुनी के बाद दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। इस भिड़ंत में कुल 11 लोग घायल हुए, जिन्हे मौके पर पहुंची पुलिस ने सीएचसी भिजवाया। वही दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है।
 
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गुनौली में गुरुवार की सुबह गली में कूड़ा-करकट डालने को लेकर विवाद हुआ। देखते ही देखते बात बढ़ गई और दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। एक पक्ष से कुटी महाराजगंज, रायबरेली से रिश्तेदार के घर गांव आए करण पुत्र जगदीश, रंजीत पुत्र रामकरण, रेखा पत्नी शिवकुमार, कलावती पत्नी रामू, रूपा पत्नी शिवकुमार और आशा पत्नी सनी घायल हुईं।

वहीं दूसरे पक्ष से गांव वासी राजेश पुत्र बब्बन, दिनेश पुत्र रामरूप, उमेश पुत्र रामरूप और हिना पत्नी अजय घायल हो गए। घायल रेखा ने बताया कि कूड़ा डालने को लेकर हुए विवाद में दूसरे पक्ष ने हमला कर दिया, जिसमें उनके रिश्तेदार समेत छह लोग घायल हुए। वहीं, दूसरे पक्ष के दिनेश ने आरोप लगाया कि झगड़े के बाद विपक्षियों ने उन पर हमला किया, जिससे वे भी घायल हो गए। दोनों पक्षों ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है।

यह भी पढ़े : IND vs AUS 4th T20 : भारत ने चौथे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से हराया, श्रृंखला में 2-1 की बनाई बढ़त

संबंधित समाचार