UP: जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर मामले में 3 दिसंबर को होगी सुनवाई

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

संभल, अमृत विचार। शाही जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर मामले में सिविल सीनियर डिवीजन कोर्ट चंदौसी में अगली सुनवाई 3 दिसंबर निर्धारित की गई है। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में मामला विचाराधीन होने का उल्लेख होने के बाद स्थानीय अदालत ने सुनवाई आगे बढ़ा दी।

न्यायाधीश आदित्य सिंह ने 3 दिसंबर की अगली तिथि तय की है। मस्जिद पक्ष के अधिवक्ता शकील अहमद वारसी ने बताया कि कोर्ट ने ऑनलाइन सुप्रीम कोर्ट का स्टेटस देखने के बाद यह तिथि नियत की है। वहीं हिंदू पक्ष के अधिवक्ता श्रीगोपाल शर्मा का कहना है कि विपक्षी संख्या 6 द्वारा सुप्रीम कोर्ट में स्टे का हवाला दिया गया, इसी कारण अगली तारीख लगाई गई है। सुप्रीम कोर्ट में भी इस मामले की सुनवाई प्रस्तावित है।

 गौरतलब है कि 19 नवम्बर को हिंदू पक्ष की ओर से दावा दाखिल किया गया था कि संभल की शाही जामा मस्जिद पूर्व में श्री हरिहर मंदिर थी। इसके बाद मस्जिद परिसर में 19 नवम्बर को प्रथम चरण तथा 24 नवम्बर को दूसरे चरण का सर्वे कराया गया था। सर्वे के दौरान पथराव-फायरिंग में चार लोगों की मौत हुई थी तथा कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे। इस मामले में अब तक तीन हत्यारोपी, तीन महिलाओं तथा इंतजामिया मस्जिद के सदर जफर अली एडवोकेट सहित कुल 103 अभियुक्तों को जेल भेजा जा चुका है।

 

संबंधित समाचार