LDA की लापरवाही लोगों पर पड़ रही भारी... उपाध्यक्ष की फटकार के बाद 11 निर्माण सील

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन कार्यों में लापरवाही पर उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार की फटकार के बाद हरकत में आई टीम ने गुरुवार को अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। गोमती नगर विस्तार में रोक के बावजूद बन रहे होटल, कॉम्पलेक्स, गोदाम समेत 11 अवैध निर्माण सील किए गए। वहीं, चौक, ठाकुरगंज व दुबग्गा में बहुमंजिला कॉम्पलेक्स समेत तीन और अवैध निर्माण सील किए गए।

प्रवर्तन जोन-1 अंतर्गत गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-1, 5, 6, एवं 7 में सुनील, मयंक गुप्ता, अभय सिंह, हितेश खन्ना, अर्पणा दूबे, अर्चना पांडेय, सियाराम जायसवाल, तौसीफ अहमद, जितेन्द्र शुक्ला, सुनीता सिंह, उदय प्रताप सिंह व अन्य द्वारा अवैध रूप से होटल, कॉम्पलेक्स, गोदाम आदि बहुमंजिला भवनों का निर्माण कराया जा रहा था। 120 वर्गमीटर से लेकर 800 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखंड पर किये जा रहे 11 अवैध निर्माण पुनः सील किए गए।

इसी तरह प्रवर्तन जोन-7 अंतर्गत इमरान अली व अन्य द्वारा ठाकुरगंज के न्यू हैदरगंज में 800 वर्गमीटर के भूखंड पर कॉम्पलेक्स का निर्माण कराया जा रहा था। वहीं, मंजीत व अन्य द्वारा चौक में राजाबाजार चौराहे के पास लगभग 200 वर्गमीटर में निर्माण कार्य कराया जा रहा था। इसी तरह मनोहर लाल व अन्य द्वारा दुबग्गा में जेहटा रोड स्थित पलक सिटी में 400 वर्गमीटर के भूखंड पर भवनों का मानचित्र स्वीकृत कराये बिना निर्माण करने पर सील किए गए।

नैमिष नगर में 50 बीघा प्लाटिंग ध्वस्त

प्रवर्तन जोन-4 अंतर्गत सैरपुर थानाक्षेत्र के ग्राम पलहरी में पवन शुक्ला, अमोल यादव, आशू मौरी व अन्य द्वारा चार स्थानों पर लगभग 50 बीघा में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग करके विकसित की गई कॉलोनी ध्वस्त कर दी। इसी तरह प्रवर्तन जोन-2 अंतर्गत मोहनलालगंज के ग्राम अतरौली में अफशेर, राम मिलन, लक्ष्मीशंकर, अनिल गुप्ता व रामाशीष सिंह द्वारा चार जगहों पर अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की गई। प्रवर्तन जोन-3 में यशवंत, राजेश, नवाब, चंद्रबली, रियाज व अन्य द्वारा काकोरी में लगभग 21 बीघा में 10 अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की गई।

संबंधित समाचार