UP: भूत-प्रेत का साया होने का झांसा देकर किया था मा-बेटी से रेप...दबोचे गये दो आरोपी
रामपुर,अमृत विचार। केमरी मे भूत-प्रेत और गलत हवाओं का झांसा देकर और इलाज करने के बहाने मां-बेटी के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने मुकदमे में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
शुक्रवार को थानाध्यक्ष हिमांशु चौहान ने बताया कि पुलिस ने सूचना पर ग्राम गंगापुर कदीम अड्डे के पास से शाहिद निवासी मोहल्ला गूजर टोला और फरहत निवासी ऊंची चौपाल थाना गंज आदि को गिरफ्तार किया है।
दोनों के विरुद्ध एक गांव की रहने वाली महिला ने उससे व उसकी पुत्री को भूत-प्रेत और गलत हवाओं का झांसा देकर और इलाज करने के बहाने बलात्कार करने उसकी पुत्री के साथ बारी-बारी से बलात्कार करने और गर्भनिरोधक दवाईयां खिलाकर गर्भपात कराने आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दोनों आरोपी मामले में फरार चल रहे थे, दोनों को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया।
