इस प्रोजेक्ट के लिए साथ आये अभिषेक बनर्जी और अहसास चन्ना, कॉमेडी करते दिखेंगे दोनों एक्टर्स; शूटिंग के BTS किये शेयर 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। अभिषेक बनर्जी और अहसास चन्ना की जोड़ी कॉमेडी फिल्म में साथ नजर आयेग, जिसकी शूटिंग शुरू कर दी गयी है। अभिनेता अभिषेक बनर्जी, जो हाल ही में अपनी सफल परियोजनाओं से लगातार सुर्खियाँ बटोर रहे हैं, अब दर्शकों को एक बार फिर अपना आकर्षण दिखाने के लिए तैयार हैं, इस बार उनके साथ होंगी प्रतिभाशाली और लोकप्रिय अहसास चन्ना। 

दोनों सितारे सोशल मीडिया पर अपने मज़ेदार बिहाइंड-द-सीन पोस्ट्स और कहानियों से खूब चर्चा में हैं, जहां उनकी ऑन-सेट केमिस्ट्री और प्यारी नोकझोंक फैंस को खूब पसंद आ रही है।इस जोड़ी ने इस हफ्ते मुंबई में अपने नए प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू कर दी है, जिसमें अनुभवी अभिनेता गजराज राव, गीताअग्रवाल, और 12वीं फेल फेम अंशुमान पुष्कर भी नज़र आएंगे।

प्रोजेक्ट से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया, "अभिषेक और अहसास सेट पर एक ताज़गी भरी ऊर्जा लेकर आते हैं। उनकी जोड़ी अप्रत्याशित है लेकिन बेहद प्यारी लगती है। यह कहानी दर्शकों को हँसी, भावनाओं और आकर्षण से भरपूर सफर पर ले जाएगी। पूरी टीम, जिसमें गजराज राव और गीता अग्रवाल भी शामिल हैं, शूटिंग के दौरान बहुत अच्छा समय बिता रही है और सभी के बीच शानदार बॉन्ड बन गया है।" 

सेट से आने वाले वीडियोज़ और तस्वीरों से यह साफ झलकता है कि अभिषेक और अहसास साथ काम करते हुए खूब मस्ती कर रहे हैं। इंटरनेट पर फैंस पहले ही उन्हें "टाउन की सबसे क्यूट जोड़ी" कह रहे हैं। इतने उम्दा कलाकारों और सोशल मीडिया पर बढ़ते उत्साह के साथ, यह नया फिल्मी प्रोजेक्ट आने वाले महीनों में सबसे चर्चित रिलीज़ में से एक साबित हो सकता है।

ये भी पढ़े : 
नम आंखों से विदाई... गायिका-अभिनेत्री सुलक्षणा पंडित हुआ अंतिम संस्कार, गंभीर बीमारी से जूझ रही थी अदाकारा