अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पिता-पुत्र की जोड़ी का कमाल, 50 के पापा...17 का बेटा पहली बार एक टीम के लिए उतरे मैदान पर

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्ली। टिमॉर-लेस्ट के सुहैल सत्तार (50 वर्ष) और यहया सुहैल (17 वर्ष) अंतरराष्ट्रीय मैच में एक साथ खेलने वाले पहले पिता-पुत्र की जोड़ी बन गए हैं। उन्होंने यह अनोखी उपलब्धि टिमॉर-लेस्टे के पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में हासिल की, जब उन्होंने 6 नवंबर को बाली में मेजबान इंडोनेशिया के ख़िलाफ एक साथ बल्लेबाज़ी की। 

हालांकि यहया और सत्तार पहले पैरेंट (माता-पिता) और बच्चे की जोड़ी नहीं हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैच में साथ खेला हो। स्विट्जरलैंड की महिला टीम की मेटी फ़र्नांडिस और उनकी बेटी नैना मेटी साजू ने इस साल छह टी20 एक साथ खेले थे। घरेलू क्रिकेट में पिता-पुत्र की कई जोड़ियां साथ या एक-दूसरे के ख़िलाफ खेल चुकी हैं। 

MUSKAN DIXIT (47)

शिवनारायण चंद्रपॉल और उनके बेटे तेजनारायण ने गयाना के लिए 11 प्रथम श्रेणी मैच साथ खेले थे। इनमें से एक मैच में शिवनारायण ने अपने बेटे की कप्तानी भी की थी, जो विंडवर्ड आइलैंड्स के ख़िलाफ प्रोविडेंस स्टेडियम में मार्च 2014 में हुआ था। 

हाल ही में 2025 के स्पगीज़ा क्रिकेट लीग फ़ाइनल में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी ने अपने बेटे हसन ईसाखिल के ख़िलाफ खेला था। हालांकि टिमॉर-लेस्ट की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट यात्रा की शुरुआत कठिन रही और उन्होंने अपने शुरुआती तीनों मैच दस विकेट से गंवाए हैं। 

संबंधित समाचार