Bareilly: बीएलए अपने बूथ के बीएलओ से मिलकर गणना प्रपत्र को भरवाने में करें मदद

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। भाजपा की ओर से शनिवार को एसआईआर के अंतर्गत बहेड़ी और नवाबगंज विधानसभा क्षेत्र में कार्यशालाएं आयोजित कीं। मुख्य अतिथि जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह ने कहा कि मतदाता सूची को सुदृढ़ बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने एसआईआर की शुरुआत की है। कार्यकर्ता को प्रत्येक बूथ पर प्रवासी के रूप में लगाया गया है। सभी बूथों के बीएलए अपने बूथ के बीएलओ से मिलकर गणना प्रपत्र को भरवाने में मदद करें।

कार्यशाला की शुरुआत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। जिला प्रभारी चौधरी सिंह ने कहा कि बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं को दो प्रतियों में गणना प्रपत्र वितरित कर रहे हैं। जिनमें मतदाता का नाम, एपिक संख्या, भाग संख्या, क्रम संख्या और विधानसभा क्षेत्र का नाम पहले से अंकित होगा। मतदाता को इन प्रपत्रों में अपनी जन्म तिथि, आधार संख्या, मोबाइल नंबर, माता-पिता का नाम व उनका एपिक नंबर, पति या पत्नी का नाम व एपिक नंबर भरना होगा। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं व जिनके नाम मतदाता सूची से किन्हीं कारणों वश छूट गए हैं। 

उनके नाम मतदाता सूची में शामिल कराना है। उन्होंने पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को विस्तृत रूप से बताया और उन्हें सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां दीं। उन्होंने कहा कि सभी को इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने से वंचित न रह जाए। जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा ने कहा कि अभियान में सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सुनिश्चित करते हुए सक्रिय रूप से लगना है। इस अवसर पर नवाबगंज विधायक डॉ. एमपी आर्य, दुष्यंत गंगवार, पवन शर्मा, रविन्द्र सिंह राठौर, अजय जायसवाल, ब्लॉक प्रमुख अमरिंदर सिंह गोल्डी, रवि गंगवार, डॉ. एके गंगवार, डॉ. निर्भय गुर्जर, वीरपाल गंगवार, मेघनाथ सिंह कठेरिया, नीरेंद्र सिंह राठौर, अभय चौहान, राहुल साहू, अंकित शुक्ला, पूजा गंगवार, सम्राट सिंह, रामआसरे कश्यप, स्वाति सिंह, शिवम शर्मा, सुनील रस्तोगी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

संबंधित समाचार