Moradabad: प्रत्येक कार्यकर्ता जिम्मेदारी के साथ मतदाता सूची का करें परीक्षण
ठाकुरद्वारा, अमृत विचार। भाजपा की ओर से विधानसभा स्तर पर मतदाता गहन परीक्षण अभियान के तहत गांव फसियापुरा में कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में बूथ अध्यक्षों, शक्ति केंद्र संयोजकों एवं बीएलए-2 को मतदाता पुनरीक्षण कार्य हेतु प्रशिक्षित किया गया। कार्यशाला का आरंभ वंदे मातरम के सामूहिक गायन से हुआ। राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को बधाई दी गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री एवं एमएलसी गोपाल अंजान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ घर-घर संपर्क कर मतदाता सूची का परीक्षण करें। कहा कि 2003 की मतदाता सूची को आधार बनाकर सरकारी बीएलओ एवं बीएलए-2 मिलकर फर्जी एवं दोहरे मतदाताओं की पहचान करें। जिन मतदाताओं का नाम दो स्थानों पर दर्ज है, उन्हें स्वयं एक स्थान से मत हटवाने के लिए प्रेरित करें। अन्यथा निर्वाचन आयोग द्वारा इसे स्वतः हटाया जाएगा।
भाजपा जिला प्रभारी राजेश यादव ने कार्यकर्ताओं की कम संख्या पर मंडल अध्यक्षों से नाराजगी जताई। वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष आकाश पाल ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता का दायित्व है कि वह अपने बूथ पर मतदाता सूची का सूक्ष्म परीक्षण कर फर्जी वोट हटवाए और पात्र मतदाताओं का नाम जुड़वाए।
कार्यक्रम संयोजिका कशिश चौहान, क्षेत्र मंत्री अनूप बाल्मीकि, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान, लघु व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरव चौहान, जिला महामंत्री राजन बिश्नोई, मीडिया प्रभारी कमलेश कुमार, डॉक्टर आफताब हाशमी, धर्मेंद्र कुमार पाल, मंडल अध्यक्ष दीपक वाल्मीकि, हरपाल सिंह सैनी, हरिओम सिंह चौहान, पवन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सतपाल सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष रूपेश रानी चौहान, भजनलाल पाल, पवन पुष्पद, जितेंद्र सिंह चौहान, ओम कुमार एडवोकेट सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
विपक्षी कर रहे भ्रामक प्रचार
कहा कि विपक्षी दल इस अभियान को भाजपा का कार्यक्रम बताकर भ्रामक प्रचार कर रहे हैं, जबकि यह निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान है। जो 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलेगा। ठाकुरद्वारा विधानसभा क्षेत्र के कुल 408 बूथों पर यह कार्य किया जाएगा।
