Cricket competition: स्पोर्ट्स कॉलेज और नेशनल यंगस्टर्स ने दर्ज की शानदार जीत, कृष्ण कुमार साहू ने बनाए 90 रन जड़े सात चौके-छह छक्के

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: 21वीं बाबू बनारसी दास सी डिवीजन क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को खेले गए मुकाबलों में गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज और नेशनल यंगस्टर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज कर पूरे अंक हासिल किए।

स्पोर्ट्स कॉलेज मैदान पर खेले गए मैच में गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज ने जेके स्पोर्ट्स क्लब को 50 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्पोर्ट्स कॉलेज ने निर्धारित 40 ओवर में 289 रन बनाए। टीम के सलामी बल्लेबाज कृष्ण कुमार साहू ने मात्र 61 गेंदों में सात चौकों और छह छक्कों की मदद से 90 रनों की आतिशी पारी खेली। जवाब में जेके स्पोर्ट्स क्लब की टीम 238 रन ही बना सकी। टीम की ओर से आदर्श कुश्वाहा (83 रन, 8 चौके, 4 छक्के) और अमन पांडेय (55 रन) ने संघर्ष किया। स्पोर्ट्स कॉलेज के नितीश तिवारी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट, जबकि रुद्र सिंह ने तीन विकेट चटकाए।

वहीं, डॉ. अखिलेश दास स्टेडियम में खेले गए दूसरे मैच में नेशनल यंगस्टर्स ने अभिजीत सिन्हा जिमखाना क्लब को 146 रनों से पराजित किया। नेशनल यंगस्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 197 रन बनाए, जिसमें शिवम गिरि ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 66 रनों का योगदान दिया। जवाब में अभिजीत सिन्हा जिमखाना की पूरी टीम मात्र 51 रन पर ढेर हो गई। विजयी टीम के गेंदबाज अभय गंगवार ने घातक गेंदबाजी करते हुए छह विकेट झटके और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

दोनों विजेता टीमों ने अपने दमदार प्रदर्शन से अंकतालिका में पूरे अंक अर्जित कर अगले दौर में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

संबंधित समाचार