कानपुर उद्योग व्यापार मण्डल ने मनाई दत्तोपंत ठेंगड़ी की जयंती मनाई, आदर्शों को किया याद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

राष्ट्रऋषि दत्तोपंत ठेंगड़ी की 105वी जयंती पर मनाया स्वदेशी संकल्प दिवस

कानपुर, अमृत विचार। राष्ट्रऋषि दत्तोपंत ठेंगड़ी की 105वी जयंती पर कानपुर उद्योग व्यापार मण्डल और स्वदेशी जागरण मंच ने फूल बाग चौराहे पर स्वदेशी संकल्प दिवस मनाया। स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख प्रवीण मिश्र और भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय महामंत्री मुकुंद मिश्र ने कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता और ठेंगड़ी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।

स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत सह संयोजक केशव बाजपेई ने स्वदेशी संकल्प दिवस के महत्व को व्यापारी बंधुओं से जोड़ते हुए बताया कि 1991 से निरंतर देश के व्यापारी हित, अर्थतंत्र की मजबूती और अर्थव्यवस्था को मज़बूत बनाने की नींव स्वदेशी ही है।  स्वदेशी शब्द नहीं विकसित भारत का मूल मंत्र है। कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील बजाज ने कहा कि स्वदेशी संकल्प आवश्यक है। मुख्य वक्ता उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष मुकुंद मिश्र ने दत्तोपंत जी को याद करते हुए 1991 का वो दौर याद किया जब एक व्यक्ति ने अपने विचार को एक संगठन का रूप दिया।

उन्होंने तत्कालीन सांसद बने श्याम बिहारी और दत्तोपंत जी के 34 वर्ष पुराने विमर्श को याद कराया कि कैसे दोनों ने तब ही से स्वदेशी के विचार को उद्यमिता के लिए आवश्यक मानते हुए कार्य को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और व्यापारियों को स्वदेशी के महत्व से ही जोड़े रखने का पूर्ण प्रयास किया। इस दौरान प्रवीण मिश्र, दिव्य मिश्रा, व्यापारी नेता सुशील गुप्ता, मनोज गुप्ता, पंकज अग्रवाल, रोहित बाजपेई, निखिल साहनी, शिव मिश्रा, सिद्धार्थ अग्रवाल आदि रहे।

संबंधित समाचार