दिल्ली ब्लास्ट के बाद यूपी में हाई अलर्ट... बिना चेकिंग के No Entry, बढ़ी सुरक्षा, चौराहों और प्रमुख स्थानों पर चेकिंग जारी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लोकभवन, विधानभवन, एयरपोर्ट व मेट्रो स्टेशन समेत सभी सरकारी भवनों पर निगरानी बढ़ी

लखनऊ, अमृत विचार: दिल्ली के लालकिला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार देर शाम को हुए विस्फोट के बाद पूरे प्रदेश की पुलिस हाई अलर्ट पर है। राजधानी लखनऊ में कमिश्नरेट पुलिस, सुरक्षा एजेंसियों, बीडीएस, डाग स्क्वायड ने देर शाम से चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस ने रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, मेट्रो स्टेशनों, रेस्टोरेंट्स और माल जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में बम निरोधक दस्ते और डाग स्क्वाड की मदद से सघन चेकिंग अभियान चलाया। हजरतगंज, चारबाग, गोमतीनगर, आलमबाग, दुबग्गा, महानगर और अलीगंज जैसे संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल को तैनात किया गया है। चारबाग रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ ने यात्रियों के सामान की बारीकी से जांच की, वहीं आलमबाग बस अड्डे पर हर बस की डिक्की खुलवाकर तलाशी ली गई। विधानभवन के बाहर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यहां प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति और वाहन की जांच के बाद ही अंदर जाने की अनुमति दी गई।

MUSKAN DIXIT (19)

हजरतगंज चौराहे पर पुलिस मुस्तैद

रात 8 बजे हजरतगंज चौराहा के आसपास की दुकानों के बाहर खड़ी गाड़ियों की चेकिंग हुई। विस्फोट होने के बाद हजरतंगज चौराहे पर पुलिस बल तैनात हो गया था। एक-एक गाड़ियों की डिक्क की चेकिंग, चालक से पूछताछ समेत अन्य बिंदु पर जांच की गई। इसके बाद एडीसीपी मध्य जितेंद्र दुबे, एसीपी हजरतगंज विकास जायसावल, इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने डाग स्क्वायड के साथ सभी रेस्टोरेंट के बाहर सामान की चेकिंग की। सहारा मॉल व अन्य बडे़ व्यापारिक संस्थानों की भी चेकिंग की गई। साथ ही लोगों से चर्चा कर संदिग्ध लगने पर सूचना देने के लिए भी कहा।

MUSKAN DIXIT (20)

बिना सामान चेकिंग के अंदर नही जा पा रहे थे यात्री

घटना की जानकारी होने के बाद रेलवे पुलिस और जीआरपी भी अलर्ट हो गई थी। चारबाग, बादशाहनगर, गोमतीनगर, ऐशबाग, सिटी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा में जवान मुस्तैद थे। बिना सामान के प्लेटफार्म पर प्रवेश नहीं दिया जा रहा था। वहीं, सुरक्षाकर्मी ट्रेनों के अंदर भी चेकिंग कर रहे थे। एसपी जीआरपी की तरफ से निर्देश दिए गए हैं कि संदिग्ध लगने पर न सिर्फ उससे पूछताछ करने के लिए कहा गया, बल्कि उसके दस्तावेज लेकर हस्ताक्षर कराने के लिए कहा है। इसी तरह रात करीब नौ बजे आलामबाग बस स्टेशन पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम चाकचौबंद कर दिये। वहां सामानों की चेकिंग के साथ परिसर व बसों की भी डागस्क्वायड से चेकिंग कराई गई।

मेट्रो स्टेशन जांच व पूछताछ शुरू

हाई अलर्ट के बाद डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने एसीपी गाजीपुर अनिद्य विक्रम सिंह के साथ मिलकर इंदिरानगर, भूतनाथ मेट्रो, मुंशी पुलिया स्टेशनों की चेकिंग की। इस दौरान वहां आने-जाने वालों से पूछताछ की गई। संदिग्ध लगने पर उनके सामान की जांच की। इसके साथ सीसी कैमरे पर निगरानी रखने वाली टीम से बातचीत कर उन्हें अलर्ट रहने के लिए कहा।

MUSKAN DIXIT (21)

सारे हाईवे पर चेकिंग बढ़ी

हाई अलर्ट होते ही दूसरे जनपद व हाइवे के थानों ने भी चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। एसीपी काकोरी शकील अहमद, इंस्पेक्टर दुबग्गा अभिनव वर्मा की टीम ने सीतापुर हाइवे वाहनों की चेकिंग की। पुलिस ने देर रात तक चलने वाले ढाबे में भी तलाशी अभियान चलाया। डाग स्क्वाड टीमों ने संदिग्ध बैग और वाहनों की जांच की, वहीं बम निरोधक दस्ते ने सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा जांच पूरी की। साथ ही चालकों से अपील की गई है कि संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को दें। इसी तरह चिनहट में इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा, बीबीडी में राम सिंह ने हाइवे पर वाहनों व संदिग्धों की चेकिंग की। वहीं, गोमतीनगर में एसीपी बीएन सिंह, इंस्पेक्टर बृजेश चंद्र तिवारी ने प्रमुख होटल, मॉल, स्मारक स्थलों समेत प्रमुख चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया।

अस्पतालों में देखे सुरक्षा के इंतजाम

विभूतिखंड एसीपी विनय द्विवेदी व इंस्पेक्टर अमर सिंह अपने क्षेत्रों के प्रमुख मॉल, सरकारी कार्यालयों, अस्पतालों की सुरक्षा इंतजाम परखे। इसी तरह एसीपी मोहनलालगंज विकास पांडेय व इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बाजार, प्रमुख भवनों, तहसील, सीएचसी की सुरक्षा का जायजा लिया। इस दौरान जरूरी निर्देश दिये।

संबंधित समाचार