Lucknow News: राजधानी के ट्रॉमा सेंटर सहित सभी अस्पताल अलर्ट
लखनऊः दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद राजधानी के एसजीपीजीआई, केजीएमयू और लोहिया संस्थान सहित सभी अस्पतालों को अलर्ट किया गया है।
केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉ.प्रेम राज सिंह ने बताया कि ड्यूटी से घर जा चुके चिकित्सकों को भी अलर्ट कर दिया गया है। जरूत पड़ने पर फोन कॉल कर उन्हें बुलाया जा सकेगा। सुरक्षा कर्मियों को भी संदिग्धों से पूछताछ करने को कहा गया है। इसके अलावा सिविल, बलरामपुर अस्पताल,लोकबंधु सहित अन्य अस्पतालों को अलर्ट किया गया है। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि सभी सीएचसी पीएचसी प्रभारियों को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ेंः UP Alert: लखनऊ में आतंकियों के निशाने पर था RSS कार्यालय और मुख्यमंत्री आवास, आतंकवादियों ने उगले राज
