Kaushambi News: हादसे का शिकार हुआ युवक,  सड़क पार करते समय निजी बस ने कुचला 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

कौशांबीः कौशांबी जिले के संदीपन घाट थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह सड़क पार करते समय एक निजी बस की चपेट में आने से 55 वर्षीय एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान कौशांबी जिले के संदीपन घाट थाना क्षेत्र के धन्नी गांव निवासी शारदा प्रसाद (55) के रूप में हुई है, जो आज सुबह शौच के लिए सड़क पार कर रहे थे तभी प्रयागराज से कानपुर जा रही एक निजी बस ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।

गुस्साए ग्रामीणों ने बस में तोड़फोड़ की और प्रयागराज-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-2 को अवरुद्ध कर दिया, जिसे बाद में खुलवा दिया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी (चायल) अभिषेक सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर वह स्थानीय पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है। 

संबंधित समाचार