Delhi Red Fort Explosion : कांग्रेस ने हादसे पर जताया दुख, दिल्ली विस्फोट के मृतकों की याद में निकाला कैंडिल मार्च
कानपुर, अमृत विचार। दिल्ली में लालकिला के पास सोमवार की शाम को हुए विस्फोट में जान गंवाने वाले निर्दोष भारतीयों की आत्मा की शांति के लिए कानपुर महानगर कांग्रेस ने मेस्टन रोड पर कैंडिल मार्च निकाला। मंगलवार को कानपुर महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष पवन गुप्ता की अगुवाई में मेस्टन रोड पर कैंडिल जलाकर प्रार्थना की और सभी मृतकों को श्रद्धांजलि दी।
महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता ने केंद्र सरकार से मांग की है कि इस भयावह घटना की सच्चाई सामने लाने के लिए निष्पक्ष जांच की जाए और दोषियों को सख्त सजा दी जाए। शंकर दत्त मिश्रा, दुर्गा मिश्रा,पदम मोहन मिश्रा, रितेश यादव, राजेश गौतम, आनंद प्रकाश वर्मा, विकास सोनकर, वीरेंद्र चतुर्वेदी,राकेश साहू, अमिताभ मिश्रा, मुकेश कनौजिया, अजय श्रीवास्तव, जीतेन्द्र गिरी, अकील कुरैशी,चंद्रमनी मिश्रा, अमिताभ दत्त मिश्रा, राजेंद्र बाल्मीकि, बृजेश कुमार गुप्ता, विनोद अवस्थी,कुलदीप कुमार आदि थे।
ये भी पढ़े :
फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉ. शाहीन शाहिद का कानपुर कनेक्शन... 2013 से थी लापता, GSVM मेडिकल कॉलेज की निकली पूर्व प्रवक्ता
