Delhi Red Fort Car Blast: लाल किले के पास हुए ब्लास्ट पर आया UN chief Guterres का बयान, हादसे पर जताया दुःख, जांच की कही बात   

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने नई दिल्ली में लाल किले के पास कार विस्फोट में हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया और इस घटना की पूरी तरह से जांच की आवश्यकता पर जोर दिया। महासचिव के उप प्रवक्ता फरहान हक ने मंगलवार को दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘भारत में जो कुछ हुआ है, उसे लेकर हम वहां की सरकार और लोगों के प्रति भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं और इसकी पूरी तरह से जांच की जानी चाहिए।’’ 
 
हक से इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती बम विस्फोट और नई दिल्ली में हुए कार धमाके दोनों के बारे में पूछा गया था। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुए हमले पर विस्तृत प्रतिक्रिया देते हुए हक ने कहा, ‘‘मैं यह कह सकता हूं कि महासचिव आत्मघाती हमले की खबर से बहुत दुखी हैं। वह पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’’ 
 
उन्होंने कहा, ‘‘महासचिव हिंसा और आतंकवाद की सभी घटनाओं की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। वह दोहराते हैं कि आतंकवाद के सभी दोषियों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए और इसके लिए पूरी जांच की जानी चाहिए।’’ अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को एक आत्मघाती हमलावर ने इस्लामाबाद में एक अदालत के बाहर पुलिस वाहन के पास खुद को विस्फोट से उड़ा लिया, जिसमें कम से कम 12 लोग मारे गए और 36 अन्य घायल हो गए। 
 
हमले के कुछ घंटों बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आरोप लगाया कि इस हमले में ‘‘भारत के समर्थन से सक्रिय’’ कुछ समूह शामिल हैं। भारत ने शरीफ के इन आरोपों को निराधार बताते हुए सख्ती से खारिज कर दिया और कहा कि यह उस देश के “भ्रमित नेतृत्व” की ओर से झूठी कहानियां गढ़ने की एक तयशुदा रणनीति है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय वास्तविकता से भली-भांति परिचित है और पाकिस्तान की ‘‘हताश’’ चालों से गुमराह नहीं होगा। 
 
ये भी पढ़े : 
दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद दुनियाभर ने जताया शोक, श्रीलंका, मालदीव और नेपाल बोला-दुःख की घड़ी में भारत के साथ हैं हम
 
 
 

संबंधित समाचार