फतेहपुर और रायबरेली एआरटीओ समेत 11 पर एफआईआर : हर महीने लाखों की वसूली का आरोप
संवाददाता, रायबरेली, अमृत विचार : जिले में ओवरलोड वाहनों को पास कराने के नाम पर हर महीने लाखों रुपये वसूले जा रहे हैं। एसटीएम ने मामले का खुलासा करते हुए प्रदेश स्तर पर फैले गिरोह के एक सदस्य को लालगंज में दबोच लिया। वहीं प्रकरण में संलिप्त फतेहपुर और रायबरेली एआरटीओ समेत 11 लोगों के खिलाफ लालगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। एसटीएफ की इस कार्रवाई से पूरे महकमे में खलबली मची हुई है। वहीं जिम्मेदार कुछ भी बताने से इन्कार कर रहे हैं।
लालगंज कोतवाली में दिए तहरीर में एसटीएफ के अमित कुमार तिवारी ने बताया कि अधिकारियो को विगत काफी दिनों से शिकायते मिल रही थी। इसमें प्रदेश के विभिन्न जनपदों में परिवहन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से ओवर लोड वाहनो को बिना रोक टोक मौरंग व गिट्टी आदि का परिवहन कर सरकार को राजस्व क्षति पहुंचायी जा रही है। 11 नवंबर को मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ के आलोक कुमार पाण्डेय, स्वरूप कुमार पाण्डेय, जितेन्द्र कुमार वर्मा, अमित कुमार सिंह, आदित्य कुमार पाल और सुभाष कुमार रायबरेली के कस्बा लालगंज कोतवाली लालगंज के लखनऊ बाईपास पहुंचे। पता चला कि एक व्यक्ति काले रंग की स्कार्पियो लालगंज-डलमऊ तिराहे के पास खड़ी है। उसमें बैठा व्यक्ति अवैध रूप से ओवरलोड वाहनों को परिवहन विभाग के मिलीभगत से रुपया लेकर पास करा रहा है।
लालगंज पुलिस की मदद से आरोपी मोहित सिंह पुत्र लाल बहादुर सिंह निवासी अम्बारा पश्चिम थाना लालगंज को पकड़ लिया गया। उसके पास से अलग-अलग बैंकों के रूपे कार्ड, डेबिट कार्ड, एटीएम, वीजा कार्ड आदि बरामद हुआ।पूछने पर बताया कि उपरोक्त बैंक कार्डो का उपयोग लेन देन में करता है। साथ ही उसके पास से वाहनों की सूची भी बरामद हुई। पर्ची पर परिवहन विभाग के वर्तमान एआरटीओ पुष्पांजली फतेहपुर के ड्राइवर सिकंदर मोबाइल नम्बर, 2500 रुपये, पीटीओ अखिलेश चतुर्वेदी के ड्राइवर अशोक तिवारी को 2500 रुपया प्रति गाड़ी प्रति माह भुगतान देता हूँ। वहीं रायबरेली के वर्तमान एआरटीओ अम्बुज के दीवान नौशाद जो परिवहन विभाग में कार्यरत को 3500 रुपया, पीटीओ रेहाना ड्राइवर सुशील को प्रति गाड़ी 1500 प्रति माह देता हूं। इसमें प्रति गाड़ी के पीछे 500 रुपया मै अपने कमिशन के तौर पर वाहन के मालिक से लेता हूँ। इसी तरह सबका अलग-अलग रेट वाहनों का पास कराने फिक्स है।
लालगंज कोतवाला पुलिस ने पकड़े गए आरोपी मोहित सिंह को गिरफ्तार कर लिया। वहीं रायबरेली, फतेहपुर एआरटीओ, पीटीओ के अलावा सिकंदर, अखिलेश चतुर्वेदी, अशोक तिवारी, दीवान नौशान, सुशील, मिथुन के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
