प्रतापगढ़ : एक लाख का इनामी सपा जिलाध्यक्ष गुलशन यादव की संपत्ति कुर्क, पुलिस ने किया है भगोड़ा घोषित,सरेंडर न होंने पर होगी कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

कुंडा,प्रतापगढ़ अमृत विचार : पुलिस ने कार्यवाहक सपा जिलाध्यक्ष और नगर पंचायत कुंडा के पूर्व चेयरमैन गुलशन यादव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। लंबे समय से फरार चल रहे गुलशन यादव की प्रयागराज के कर्नलगंज इलाके में स्थित संपत्ति को कुर्क कर ली है।

जानकारी के अनुसार गुलशन यादव पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने गुलशन यादव को भगोड़ा घोषित किया है। प्रतापगढ़ पुलिस ने प्रयागराज पहुंचकर कर्नलगंज इलाके में मुनादी कर उसके प्लाट को कुर्क कर नोटिस बोर्ड लगा दिया है। पुलिस ने सार्वजनिक रूप से यह घोषणा किया कि यदि गुलशन यादव जल्द सरेंडर नहीं करते, तो उनकी संपत्ति कुर्क कर दी जाएगी।

कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ने के बाद से ही गुलशन यादव लगातार सुर्खियों में रहे हैं। चुनाव में गुलशन यादव को राजा भैया से हार का सामना करना पड़ा था। गुलशन यादव पर एक लाख रुपये का इनाम पहले से घोषित है और वह पिछले एक साल से फरार चल रहा है। पुलिस का कहना है कि कई बार नोटिस भेजे गए, लेकिन उन्होंने पेशी से बचने के लिए कोई जवाब नहीं दिया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गुलशन यादव के खिलाफ हत्या, रंगदारी और आपराधिक षड्यंत्र जैसे गंभीर अपराधों के कई मामले दर्ज हैं। उन्हें गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित घोषित किया गया है। इस कार्रवाई से कुंडा और आस-पास के इलाकों में खलबली मची है, वहीं पुलिस अब समाजवादी पार्टी के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष गुलशन यादव के संभावित ठिकानों पर तलाश रही है।

संबंधित समाचार