Shravasti News: संदिग्ध परिस्थितियों में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, घर में छाया मातम

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

श्रावस्ती, अमृत विचार: इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम कैलाशपुर के मजरा लियाक़तपुरवा में गुरुवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक ही परिवार के दंपत्ति सहित पांच लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में मातम छा गया। फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है। 

लियाकत पुरवा निवासी रोज अली (35) पुत्र शमशुल, उसकी पत्नी शहनाज (32), तबस्सुम (6), गुलनाज (4) तथा पुत्र मुईन (18 माह) की गुरुवार रात संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत हो गई। इस दौरान जहां रोज अली का शव कमरे में छत के पंखे से फंदे के सहारे लटक रहा था। जबकि उसकी पत्नी समेत तीन मासूम बच्चों का शव कमरे में बिस्तर पर पड़ा मिला। सुबह देर तक कमरे का दरवाजा न खुलने पर परिवार को अनहोनी की आशंका हुई। इसके बाद कमरे में झांकने पर पूरे परिवार को मृत देख मृतक रोज अली की माता व छोटे भाई बहन ने इसकी सूचना पड़ोसियों को दी। इस दौरान परिजनों ने पड़ोसियों को बुला कर कमरे जा दरवाजा खुलवाया। एक ही परिवार के पांच लोगों का शव देख जहां परिवार में कोहराम मच गया। वहीं गांव में भी मातम छा गया। 

MUSKAN DIXIT (20)

ग्रामीणों की सूचना पर इकौना पुलिस व फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे एसपी राहुल भाटी, एसडीएम इकौना पीयूष जायसवाल ने घटना का जायजा लिया। पुलिस ने पांचों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है

संबंधित समाचार