लखनऊ : प्रदीप गंगवार का सफर जारी... 95 और टीबी मरीजों को लिया गोद
अमृत विचार,लखनऊ : किंग जार्ज चिकित्सका विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के डिप्टी नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट प्रदीप गंगवार का टीबी मरीजों को गोद लेने का सफर बिना रुके लगातार जारी है। यही वजह है कि फरवरी से शुरू हुये इस सफर में प्रदीप गंगवार अबतक करीब 253 टीबी मरीजों को गोद ले चुके हैं और उन मरीजों को करीब 800 पोषण आहार पोटली भी वितरित कर चुके हैं। इन 253 मरीजों में शनिवार को गोद लिये 95 मरीज भी शामिल बताये जा रहे हैं।
दरअसल, अपने इस सफर को अभियान का रूप दे चुके प्रदीप गंगवार ने शनिवार को 95 और टीबी मरीजों को गोद लेकर उन्हें पोषण आहार पोटली वितरित की। उन्होंने बताया ये नए रोगी संयुक्त चिकित्सालय-कैंट, राजकीय टीबी अस्पताल ठाकुरगंज, ईएसआईसी हॉस्पिटल आलमबाग, रानी लक्ष्मी बाई संयुक्त चिकित्सालय राजाजीपुरम से इलाज करा रहे हैं। चारों अस्पतालों में जाकर मरीजों को सहयोग प्रदान किया।
इस कार्य में अमित सिंह, उल्लास कुमार, राजेश सिंह, अंकिता सिंह ने भी अपना सहयोग प्रदान किया। इस मौके पर डॉ. एससी जोशी, डॉ. कीर्ति सक्सेना, डॉ. एसबी सिंह, डॉ. नीलिमा सोनकर, राजीव कुमार, एजाज खान ,दीप्ति सिंह, निशा भारती, अजीत भारती, राजेश शर्मा, अनूप, मोहिनी, सुशीला, नरेंद्र, संतोष और संजीत आदि मौजूद रहे।
