एनिमेशन अवतार में होगी बाहुबली की वापसी... थिएटर्स में मिला सरप्राइज़, अब आया ट्रेलर
दशक भर बाद अमरेंद्र बाहुबली एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने लौट रहे हैं। ‘बाहुबली: द इटरनल वॉर’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और एस.एस. राजामौली अब अपनी इस एपिक कहानी को नए अंदाज़ में, एनिमेशन के जरिए आगे बढ़ाने वाले हैं। 2015 की फिल्म बाहुबली में अमरेंद्र की मौत ने दर्शकों को झकझोर दिया था, लेकिन राजामौली की इस दुनिया में उनकी कहानी खत्म नहीं हुई, बल्कि अब एक नया सफर शुरू हो रहा है।
थिएटर्स में मिला सरप्राइज़, अब आया ट्रेलर
बाहुबली के 10 साल पूरे होने पर राजामौली ने अपनी दोनों फिल्मों को जोड़कर 31 अक्टूबर को ‘बाहुबली: द एपिक’ नाम से रिलीज किया था। यही फिल्म जब दोबारा थिएटर्स में लगी, तो दर्शकों को बड़ा सरप्राइज मिला। फिल्म की स्क्रीनिंग के साथ ‘बाहुबली: द इटरनल वॉर’ का टीजर दिखाया गया। अब यह टीजर और ट्रेलर आधिकारिक तौर पर रिलीज हो चुके हैं और इंटरनेट पर खूब चर्चा बटोर रहे हैं।
मौत के बाद देवलोक की यात्रा
इस नई कहानी की शुरुआत वहीं से होती है, जहां अमरेंद्र की जिंदगी खत्म हुई थी। ट्रेलर दिखाता है कि अमरेंद्र की आत्मा देवलोक पहुंचती है और यहीं से देवासुर संग्राम में उसकी भूमिका शुरू होती है। विषासुर और इंद्र के बीच छिड़े इस युद्ध में जब विषासुर कमजोर पड़ता दिखाई देता है, तब अमरेंद्र बाहुबली की एंट्री होती है- भगवान शिव के आशीर्वाद के साथ। रथ पर उनका आगमन और विशाल शिवलिंग के सामने उनकी नटराज मुद्रा, टीजर का हर फ्रेम एनिमेशन प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर देता है।
गजब का एनिमेशन, इंटरनेशनल लेवल की क्वालिटी
‘द इटरनल वॉर’ की सबसे बड़ी ताकत इसका अनोखा एनिमेशन स्टाइल है। यह थ्री-डी नहीं है, लेकिन इसकी विजुअल क्वालिटी की तुलना आर्केन और स्पाइडरमैन: इन्टू द स्पाइडरवर्स जैसे अंतर्राष्ट्रीय प्रोजेक्ट्स से की जा रही है। इंडियन माइथोलॉजी का एहसास और उसका आधुनिक प्रेजेंटेशन दोनों मिलकर इसे और भी दिलचस्प बनाते हैं। बैकग्राउंड स्कोर इसे एक ग्रैंड एक्सपीरियंस में बदल देता है।
इंटरनेशनल कोलेबोरेशन और टैलेंटेड डायरेक्टर
राजामौली इस प्रोजेक्ट के प्रेजेंटर हैं और उन्होंने बताया है कि इसे बनाने के लिए कई प्रसिद्ध इंटरनेशनल स्टूडियोज के साथ हाथ मिलाया गया है। फिल्म के डायरेक्टर ईशान शुक्ला पहले ही इंटरनेशनल एनीमेशन कम्युनिटी में अपनी पहचान बना चुके हैं। उनकी डेब्यू शॉर्ट फिल्म अवॉर्ड-विनिंग थी और वे स्टार वॉर्स: विज़न्स का एक एपिसोड भी डायरेक्ट कर चुके हैं। ट्रेलर देखकर साफ लगता है कि वे भारतीय दर्शकों के लिए एक रूटेड, विजुअली शानदार एनिमेशन दुनिया लेकर आ रहे हैं।
रिलीज डेट और आगे की तैयारी
‘बाहुबली: द इटरनल वॉर’ दो पार्ट्स में बनेगी और इसका पहला पार्ट 2027 में रिलीज होगा। दर्शकों को अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा, लेकिन ट्रेलर यह वादा तो कर ही देता है कि बाहुबली की दुनिया पहले से कहीं ज्यादा भव्य रूप में वापसी कर रही है।
