Tennis Tournament: तेजस ने जीता प्ले एन फिट टेनिस टूर्नामेंट का खिताब

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: फिट टेनिस टूर्नामेंट के खिताब पर तेजस ने कब्जा जमाया। रविवार को खेले गए फाइनल मैच में रिधिमन को 5–3, 4–2 से पराजित किया।

ओमेक्स सिटी स्थित एक्सीलिया स्कूल के प्ले एन फिट टेनिस अकेडमी में प्ले एंड फ़िट टेनिस टूर्नामेंट अंडर–14 का आयोजन किया गया। राउंड-रोबिन प्रणाली के आधार पर खिलाड़ियों को चार पूलों में विभाजित किया गया। राउंड-रोबिन चरण में शीर्ष रहे खिलाड़ी सेमीफ़ाइनल में पहुंचे। पहला सेमीफ़ाइनल तेजस और युवान सिंह यादव के बीच खेला गया। इसमें तेजस ने 4–2, 4–2 से जीत दर्ज की। दूसरे सेमीफ़ाइनल में रिधिमन राजपूत ने स्वास्तिक को 4–2, 5–3 से हराया। 

फ़ाइनल में तेजस और रिधिमन के बीच कड़ी टक्कर हुई। दोनों खिलाड़ियों ने बेहतरीन कौशल और फुर्ती का प्रदर्शन किया। अंत में तेजस ने 5–3, 4–2 से जीत दर्ज कर की। प्ले एन फिट टेनिस अकादमी के संस्थापक मोहम्मद उबैद ने खिलाड़ियों का ट्रॉफी और मेडल प्रदान किए। कोच धीरज सिंह और कोच कुणाल भारती भी मौजूद रहे।

संबंधित समाचार