Lucknow News: ऑनलाइन ठगी में शामिल छह जालसाज दबोचे... दिल्ली पुलिस ने लखनऊ में की छापेमारी, डिजिटल अरेस्ट कर उड़ाए थे 49 लाख

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: डिजिटल अरेस्ट कर 49 लाख रुपये ठगी के मामले में दिल्ली पुलिस ने रविवार को लखनऊ से छह साइबर जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के बड़े गिरोह का खुलासा किया है।

दिल्ली पुलिस अधिकारी के मुताबिक 71 वर्षीय महिला ने 49 लाख रुपये ठगी की शिकायत की थी। कुछ लोगों ने खुद को कानून प्रवर्तन कर्मी बताकर उसे 24 घंटे डिजिटल अरेस्ट रखा था। जालसाजों ने वीडियो कॉल पर महिला को आपराधिक मामले में शामिल होने का आरोप लगा कर धमकाया था। लगातार दबाव ने उसे तोड़ दिया और उसने सिंडिकेट द्वारा नियंत्रित कई बैंक खातों में रकम भेजी।

मामले की जांच कर रही दिल्ली की क्राइम ब्रांच की टीम ने रविवार को अमीनाबाद, हसनगंज, मदेयगंज व कैंट के सदर इलाके में छापा मारा। इसमें विशाल तिवारी, शकील अहमद, मोहम्मद ओवैस, मोहम्मद अहद, मोहम्मद आतिफ और मोहम्मद उज्जैब को दबोचा गया। पुलिस अधिकारी ने कहा, "गिरफ्तार किए गए लोग आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि के हैं। उन्हें धन शोधन में मदद के लिए ''म्यूल खाता'' संचालक के रूप में भर्ती किया गया। कई स्थानीय दुकानों, होटलों और छोटे-मोटे कामों में काम करते थे। एक आरोपी आपराधिक मामले में शामिल है।

क्या होता है म्यूल खाता

म्यूल खाते ऐसे बैंक खाते होते हैं जिनका इस्तेमाल जालसाज अपराध से मिले पैसे को ठिकाने लगाने के लिए करते हैं। इन खातों का इस्तेमाल अपराधी अवैध रूप से कमाए गए पैसे को लेने, अंतरित करने या छिपाने के लिए करते हैं। जांच के दौरान, टीम को पता चला कि गिरोह ने धोखाधड़ी की गई धनराशि को स्थानांतरित करने के लिए कई बैंक खातों का इस्तेमाल किया। पीड़ित द्वारा धनराशि भेजे जाने के बाद, उसे तुरंत अन्य खातों में भेज दिया जाता था और एटीएम से निकाल लिया जाता था। पुलिस अधिकारी के मुताबिक गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।

संबंधित समाचार