Governors Awards : टॉम क्रूज़ ने मानद गवर्नर्स अवार्ड के साथ जीता पहला ऑस्कर,भावुक हुए एक्टर  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लॉस एंजिल्स। मशहूर अभिनेता टॉम क्रूज़ को ‘गवर्नर्स अवार्ड्स’ के दौरान अकादमी मानद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। क्रूज़ को ‘मिशन इम्पॉसिबल’ श्रृंखला और ‘टॉप गन’ फ्रेंचाइजी जैसी बड़ी फिल्मों में शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है। यह पुरस्कार फिल्म निर्माता एलेजांद्रो जी. इनारिटु ने क्रूज को प्रदान किया। पुरस्कार ग्रहण करते वक्त 63 वर्षीय अभिनेता ने उन सभी लोगों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने फिल्मों को संभव बनाया।

क्रूज़ ने अपने भाषण में कहा, ‘‘सिनेमा मुझे दुनिया भर में ले जाता है। इससे मुझे सहारना करना और मतभेदों का सम्मान करने में मदद मिलती है। यह मुझे हमारी साझा मानवता भी दिखाता है कि हम कितने सारे मायनों में एक जैसे हैं। और चाहे हम कहीं से भी आते हों, उस थिएटर में हम साथ हंसते हैं, साथ महसूस करते हैं, साथ उम्मीद करते हैं, और यही इस कला की शक्ति है।’’ 

क्रूज को ‘बॉर्न ऑन द फोर्थ ऑफ जुलाई’, ‘जेरी मैग्वायर’ और ‘मैगनोलिया’ में उनके अभिनय और ‘टॉप गन: मेवरिक’ के निर्माता के रूप में चार ऑस्कर के लिए नामांकित किया गया है।

ये भी पढ़े : 
पहली बार देशभर के थियेटर्स में रिलीज़ होगी ‘120 बहादुर’, ऐतिहासिक युद्ध की 63वीं वर्षगांठ पर Defense personnel के लिए होगी विशेष स्क्रीनिंग 

 

संबंधित समाचार