UPPCL Action: सुरक्षा उपकरण के बिना काम करते पाए जाने पर संविदाकर्मियों पर होगी कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने बिना सुरक्षा उपकरण के काम करते पाए जाने पर संविदाकर्मी को तत्काल बर्खास्त कर देने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगर इसके बाद भी कहीं कोई विद्युत दुर्घटना होती है तो अधिशासी अभियंता तक की जिम्मेदारी तय करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

डॉ. गोयल ने समीक्षा बैठक में कहा कि सभी डिस्कॉम में पर्याप्त सुरक्षा उपकरण उपलब्ध हैं। मरम्मत का काम सुरक्षा उपकरण का प्रयोग अवश्यक करें। डॉ. गोयल ने कहा कि एक दिसंबर से बिजली बिल राहत योजना (ओटीएस) शुरू हो रही है। इस योजना का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। उन्होंने कहा कि योजना उन बकायेदारों के लिए काफी आकर्षक है, जिन्होंने अब तक एक बार भी बिजली बिल जमा नहीं किया है या वे लंबे समय से बकायेदार हैं।

समीक्षा बैठक डॉ. गोयल ने दक्षिणांचल डिस्कॉम के निदेशक तकनीकी और निदेशक वाणिज्य को बिना तैयारी के आने पर चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए हैं। शक्ति भवन में हुई इस बैठक में सभी डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक, निदेशक तकनीकी एवं वाणिज्य और पावर कॉरपोरेशन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

संबंधित समाचार