4 हजार करोड़ रुपए लागत की 6 सुपर मेगा परियोजनाओं को मिली स्वीकृति... एलओसी जारी करने को हरी झंडी
सीमेंट, स्टील और पेपर सेक्टर से जुड़ी परियोजनाओं के लिए एलओसी जारी करने को हरी झंडी
लखनऊ, अमृत विचार: मुख्य सचिव एसपी गोयल की अध्यक्षता में औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति (यूपी-आईआईईपीपी 2022) के अंतर्गत गठित हाई-लेवल एम्पावर्ड कमेटी (एचएलईसी) की 14वीं बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीमेंट, स्टील और पेपर सेक्टर की कुल 4 हजार करोड़ रुपए लागत की 6 सुपर मेगा परियोजनाओं को एलओसी जारी करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई।
इन परियोजनाओं को ऑनलाइन इन्सेन्टिव मैनेजमेंट सिस्टम (ओआईएमएस) पोर्टल से लेटर ऑफ कम्फर्ट तथा डिस्बर्समेंट के लिए मूल्यांकन समिति द्वारा अनुशंसा प्राप्त हो चुकी थी। बैठक में प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार, प्रमुख सचिव नियुक्ति एम. देवराज, सीईओ इनवेस्ट यूपी विजय किरण आनंद, विशेष सचिव एमएसएमई शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि मौजूद रहे।
