1900 रुपये प्रति क्विंटल पर ठहरा धान का बाजार : सरकारी क्रय केंद्र बड़ा कारण, उठान न हो पाने से पिछड़ रहा भंडारण
अयोध्या, अमृत विचार। धान का बाजार मूल्य 19 सौ रुपये प्रति क्विंटल पर ठहर गया है। सरकारी खरीद केंद्रों पर पूरी रफ्तार से धान की खरीद न होने के कारण ऐसा हो रहा है। जिले में क्रय केंद्र खोल दिए गए, लेकिन धान खरीद की रफ्तार तेज नहीं हो पा रही है। इसके पीछे कारण खरीदे गए धान की उठान न हो पाना है। उठान न होने से क्रय केंद्रों पर धान के भंडारण की व्यवस्था अब कम हो रही है।
ऐसे में क्रय केंद्र प्रभारी और विभाग भी खरीद तेज न कर पाने के लिए मजबूर हो रहे हैं। किसान मजबूरन आढतियों को धान बेच रहे हैं। धान का सरकारी खरीद मूल्य 2369 रुपये प्रति क्विंटल है। बाजार में उसे 19 सौ रुपये प्रति क्विंटल में बेचना पड़ रहा है। डिप्टी आरएमओ धनंजय सिंह ने बताया कि केंद्रों पर खरीद की जी रही है। हालांकि अभी बाजार मूल्य सरकारी खरीद मूल्य से दूर है। कोशिश है कि खरीद बढ़े।
