रिलीज से पहले विवादों में आई 'Dhurandhar' पाकिस्तानी पुलिस चौधरी असलम की पत्नी का आरोप, फिल्म में नेगेटिव तरीके से किया जा रहा पेश  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

कराची। कराची में आतंकवादी और आपराधिक गिरोहों के खिलाफ अपनी बहादुरी और एनकाउंटर विशेषज्ञ के रूप में मशहूर हुए पाकिस्तानी पुलिस अधिकारी दिवंगत चौधरी असलम की पत्नी ने धमकी दी है कि अगर उनके पति को आगामी बॉलीवुड फिल्म ‘‘धुरंधर’’ में गलत और नकारात्मक तरीके से चित्रित किया गया तो वह कानूनी कार्रवाई करेंगी। रणवीर सिंह अभिनीत और आदित्य धर द्वारा निर्देशित यह फिल्म जासूसी पर आधारित है। 

इस महीने की शुरुआत में जारी किया गया फिल्म का आधिकारिक ट्रेलर कराची के कुख्यात ल्यारी इलाके की कहानी की झलक पेश करता है, जहां कभी दो प्रतिद्वंद्वी आपराधिक गिरोहों का दबदबा था। फिल्म में दिग्गज अभिनेता संजय दत्त चौधरी असलम का किरदार निभा रहे हैं। इस पुलिस अधिकारी की हत्या पाकिस्तान तहरीक-ए-तालिबान ने की थी। नौ जनवरी, 2014 को ल्यारी एक्सप्रेसवे पर असलम की कार पर हुए बम हमले में दो अन्य पुलिस अधिकारी, उनके चालक और सुरक्षाकर्मी भी मारे गए थे। 

असलम को ल्यारी गैंगस्टरों, जिनमें रहमान डकैत और उजैर बलोच के साथ-साथ तालिबान आतंकवादी भी शामिल थे, पर कानून लागू करने वाली एजेंसियों की कार्रवाई का नेतृत्व करने के लिए जाना जाता था। ‘जियो डिजिटल’ मंच को दिए एक साक्षात्कार में, असलम की पत्नी नौरीन असलम ने कहा कि वह पांच दिसंबर को भारतीय सिनेमाघरों में फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रही हैं, क्योंकि तभी उन्हें पता चलेगा कि फिल्म निर्माताओं ने उनके पति को कैसे चित्रित किया है। 

नौरीन ने ट्रेलर में एक संवाद पर भी आपत्ति जताई, जिसमें असलम को ‘‘शैतान और जिन्न’’ की संतान बताया गया है। नौरीन ने कहा, ‘‘हम मुसलमान हैं और ऐसे शब्द न केवल असलम, बल्कि उनकी मां, जो एक सीधी-सादी महिला थीं, का भी अपमान करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर मुझे फिल्म में अपने पति को गलत तरीके से चित्रित या उनके खिलाफ कोई दुष्प्रचार होता हुआ दिखाई देता है, तो मैं निश्चित रूप से हर संभव कानूनी कदम उठाऊंगी।’

ये भी पढ़े :
IFFI 2025 : शानदार रहा Film Festival समापन समारोह, दिग्गजों को किया गया याद... रजनीकांत को 50 साल पूरे करने पर खास सम्मान 

संबंधित समाचार