IFFI 2025 : शानदार रहा Film Festival समापन समारोह, दिग्गजों को किया गया याद... रजनीकांत को 50 साल पूरे करने पर खास सम्मान 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

पणजी। भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव IFFI 2025 का शुक्रवार की शाम गोवा के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में भव्य समापन हुआ। पिछले 9 दिनों (20-28 नवंबर) के दौरान, गोवा भर में फैले फिल्म महोत्सव के स्थलों पर दमदार कहानियों और जीवंत प्रदर्शनों ने सिल्वर स्क्रीन और मंचों को अपनी कला से जगमगा दिया, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए और कला के लिए एक वैश्विक भावना देखने को मिली।

प्रतिष्ठित और उभरते कलाकारों की रेड कार्पेट पेशकश, शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और प्रतिष्ठित तथा नई सिनेमाई प्रतिभाओं को सम्मानित करने वाले पुरस्कारों ने इस शाम को सिनेमा प्रेमियों के लिए यादगार बना दिया। उत्सव का समापन रत्चापूम बूनबंचचोक द्वारा निर्देशित फिल्म "ए यूज़फुल घोस्ट" के प्रदर्शन के साथ हुआ, सिनेमा की एक ऐसी अनूठी प्रस्तुति, जिसने कई प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों और पुरस्कारों में प्रशंसा हासिल की है।

शाम के समारोहों के बीच, बहुप्रतीक्षित पुरस्कारों की घोषणा के साथ इस पूरे समारोह के वो खास पल सामने आए, जिसमें उन प्रतिभाशाली रचनाकारों और उत्कृष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपनी कलात्मक उत्कृष्टता से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। एशले मेफेयर द्वारा निर्देशित 'स्किन ऑफ यूथ' ने सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए प्रतिष्ठित 'गोल्डन पीकॉक' पुरस्कार हासिल किया।

मराठी फिल्म 'गोंधल' के निर्देशक संतोष दवाखर को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का सिल्वर पीकॉक पुरस्कार मिला। स्पेनिश फिल्म 'अ पोएट' के मुख्य अभिनेता उबेइमार रियोस को सर्वश्रेष्ठ पुरुष अभिनेता का सिल्वर पीकॉक पुरस्कार मिला।सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए सिल्वर पीकॉक पुरस्कार, 'लिटिल ट्रबल गर्ल्स' की निर्माता जारा सोफिया ओस्तान द्वारा स्वीकार किया गया।माई फादर्स शैडो के निर्देशक अकिनोला डेविस जूनियर को विशेष निर्णायक मंडल पुरस्कार मिलामाई फादर्स शैडो के निर्देशक अकिनोला डेविस जूनियर को विशेष निर्णायक मंडल पुरस्कार मिला।

फ़ारसी फ़िल्म "माई डॉटर्स हेयर" (राहा) के लिए हेसम फरहमंद और एस्टोनियाई फ़िल्म "फ़्रैंक" के लिए टोनीस पिल को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ नवोदित फ़ीचर फ़िल्म का निर्देशक पुरस्कार मिला। हिंदी फिल्म केसरी चैप्टर 2 के निर्देशक करण सिंह त्यागी को 'भारतीय फीचर फिल्म के सर्वश्रेष्ठ नवोदित निर्देशक' का पुरस्कार से सम्मानित किया गया।बंदिश बैंडिट्स सीज़न 2 को सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज़ (ओटीटी) का पुरस्कार मिला। नॉर्वे की फिल्म 'सेफ हाउस' को मिला प्रतिष्ठित आईसीएफटी-यूनेस्को गांधी पदक से सम्मानित किया गया है।

भारतीय सिनेमा में 50 वर्ष पूरे करने वाले महान अभिनेता रजनीकांत को आज समापन समारोह में विशेष रूप से सम्मानित किया गया। भारतीय फिल्म उद्योग की हस्तियों ने दिवंगत हुए उन दिग्गज व्यक्तित्वों को याद किया, जिन्होंने भारतीय सिनेमा में अमूल्य योगदान दिया है। 

इनमें धर्मेंद्र, कामिनी कौशल, सुलक्षणा पंडित, सतीश शाह, पीयूष पांडे, ऋषभ टंडन, गोवर्धन असरानी, पंकज धीर, वरिंदर सिंह घुमन, जुबीन गर्ग, बाल कर्वे, जसविंदर भल्ला, ज्योति चंदेकर, रतन थियम, बी. सरोजा देवी, शेफाली जरीवाला, पार्थो घोष, विभु राघव, शाजी एन. करुण, मनोज कुमार, आलोक चटर्जी, श्याम बेनेगल और ज़ाकिर हुसैन शामिल हैं। 

इस मौके पर फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियों रमेश सिप्पी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अभय सिन्हा, ओमप्रकाश मेहरा, किरण शांताराम को सम्मानित किया गया। फेस्टिवल डायरेक्टर शेखर कपूर, एनएफडीसी के एमडी प्रकाश मडगम, इएसजी गोवा की चेयरपर्सन डेलिला लोबो, रवि किसन, ऋषभ शेट्टी, रणवीर सिंह, अमित सद्द, निहारिका कोनिडेला और जी.वी.प्रकाश कुमार समेत कई जाने-माने लोग मौजूद रहे। 

समापन समारोह में इंडियन साइन लैंग्वेज इंटरप्रेटर की उपस्थिति ने महोत्सव की समावेशी भावना को रेखांकित किया, जो पिछले नौ दिनों के दौरान इफ्फी परिसर में कई दिव्यांग-अनुकूल उपायों के माध्यम से भी परिलक्षित हुई। भारतीय सिनेमा, संगीत, रंगमंच और क्रिएटिव आर्ट्स की कई बड़ी हस्तियों को श्रद्धांजलि दी गई, जिनका इस वर्ष निधन हो गया। 

56वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के समापन समारोह में शुक्रवार की शाम भारतीय सिनेमा, संगीत, रंगमंच और क्रिएटिव आर्ट्स की कई बड़ी हस्तियों को श्रद्धांजलि दी गई, जिनका इस वर्ष निधन हो गया। इस दौरान विशेष रूप से तैयार किया गया वीडियो दिखाया गया, जिसमें उन कलाकारों को सम्मान दिया गया जिनके योगदान ने देश के सांस्कृतिक वातावरण पर अमिट छाप छोड़ी है। 

इनमें धर्मेंद्र, कामिनी कौशल, सुलक्षणा पंडित, सतीश शाह, पीयूष पांडे, ऋषभ टंडन, गोवर्धन असरानी, पंकज धीर, वरिंदर सिंह घुमन, जुबीन गर्ग, बाल कर्वे, जसविंदर भल्ला, ज्योति चंदेकर, रतन थियम, बी. सरोजा देवी, शेफाली जरीवाला, पार्थो घोष, विभु राघव, शाजी एन. करुण, मनोज कुमार, आलोक चटर्जी, श्याम बेनेगल और ज़ाकिर हुसैन शामिल हैं। 

ट्रिब्यूट सेगमेंट में अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की भावना से वातावरण में भावुकता और बढ़ गई, जो फिल्म महोत्सव के दौरान ही 24 नवंबर को इस दुनिया को छोड़कर चले गए। इफ्फी की श्रद्धांजलि विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों तक व्यापक थी जिनमें अभिनेता, निर्देशक, संगीतकार, थिएटर प्रैक्टिशनर्स और क्रिएटिव प्रोफेशनल्स शामिल थे जो भारत की कलात्मक विरासत की गहराई और विविधता को दिखाते हैं। इनमें से प्रत्येक हस्ती ने ज़िंदगी भर के जुनून, समर्पण और रचनात्मक उत्कृष्टतता को दिखाया। 

रणवीर सिंह ने इफ्फी 2025 में रजनीकांत से मुलाकात

बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह ने दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत को महान शख्सियत बताते हुये कहा कि वह इतने बड़े नहीं हैं कि उनके जैसे महान शख्सियत के बारे में कुछ कह सकें। रजनीकांत को फिल्म इंडस्ट्री में 50 वर्ष पूरे करने पर 56वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) में सम्मानित किया गया। इस दौरान रणवीर सिंह, रजनीकांत से मिले। यह सिर्फ एक मुलाकात नहीं थी बल्कि यह परंपरा, आकर्षण और एक ही जगह खड़ी दो बड़े क्रिएटिव ताकतों का जश्न था। 

जब रणवीर स्टेज पर आए और रजनीकांत को नमस्कार किया, तो उन्होंने कहा, "मैं इतना बड़ा नहीं हूँ कि इतनी महान शख्सियत के बारे में कुछ कह सकूँ…", रणवीर सिंह ने इसी बात से फिर एक बार सबका दिल जीत लिया। रजनीकांत और रणवीर जब दोनों ने मंच पर एक-दूसरे का अभिवादन किया, तो माहौल अचानक बदल गया: फैन्स खुशी से झूम उठे, कैमरे लगातार चमकने लगे और यह पल फिल्म इतिहास में दर्ज होने जैसा बन गया।

उनकी बातचीत सिर्फ स्टार पावर नहीं दिखा रही थी। यह दो फिल्मी दुनिया के मिलकर आने जैसा था, जैसे रणवीर की अच्छी एक्टिंग और रजनीकांत की सादगी भरी लेकिन बेहद असरदार पहचान का मिलना। दोनों अपने-अपने तरीके से एक अलग पहचान रखते हैं। रणवीर नई पीढ़ी के वो स्टार हैं जो स्टार बनने का मतलब बदल रहे हैं, जबकि रजनीकांत वो स्टार हैं जिन्हें लोग सबसे बड़ा सुपरस्टार मानते हैं। लाखों लोग उन्हें सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि एक महान इंसान की तरह देखते हैं।

ये भी पढ़े : 
कियारा और सिद्धार्थ बेटी को दिया क्यूट नाम Sarayya, पहली बार शेयर की बेटी की पहली झलक  

 

 

 

संबंधित समाचार