Bareilly : 36 टैबलेट और 17 स्मार्ट फोन दबाए बैठे हैं 22 शिक्षण संस्थान, नया स्टॉक भी लटका

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को बांटे जाने वाले टैबलेट और स्मार्ट फोन के मामले में 22 शिक्षण संस्थानों की लापरवाही सामने आई है। इन संस्थानों ने अब तक 36 टैबलेट और 17 स्मार्टफोन का वितरण नहीं किया है। इस वजह से टैबलेट और स्मार्टफोन पोर्टल पर लंबित दिख रहे हैं। 

शिक्षण संस्थानों की लापरवाही की वजह से भविष्य में छात्र-छात्राओं को टैबलेट और स्मार्टफोन बांटे जाने के लिए स्टॉक नहीं मिल रहा है। जब तक पेंडेंसी क्लीयर नहीं होगी, तब तक नया स्टॉक नहीं मिलेगा।योजना के नोडल अधिकारी एडीएम सिटी सौरभ दुबे की ओर से 22 शिक्षण संस्थानों को पत्र भेजा गया है। पत्र के साथ संस्थानों को पेंडेंसी की सूची भी भेजी गयी है। पत्र में एडीएम सिटी ने कहा है कि आपके संस्थान ने अभी तक टैबलेट और स्मार्टफोन का वितरण नहीं किया है।

 जिस कारण डिवाइस काफी समय से कॉलेज, संस्थान और विश्वविद्यालय के स्तर से लंबित चल रही है। यह भी अवगत कराया है कि यूपी डेस्को लखनऊ ने पेंडेंसी हटाने के बाद ही नया स्टॉक मिलने की संभावना जताई है। शिक्षण संस्थानों के प्रबंधन को निर्देशित किया है कि समय रहते डिवाइस का वितरण शत प्रतिशत करा लें ताकि यूपी डेस्को को मौजूदा स्थिति से अवगत कराया जा सके।

 

संबंधित समाचार