Lucknow Crime News: आठ वर्षीया छात्रा के साथ स्कूल वैन चालक ने की छेड़छाड़, सरोजनीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ, सरोजनीनगर, अमृत विचार: सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में आठ वर्षीया कक्षा-3 की छात्रा के साथ स्कूल वैन चालक द्वारा छेड़छाड़ की। इस मामले में छात्रा की मां ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी वैन चालक की तलाश कर रही है।
सरोजनीनगर इलाके में रहने वाली महिला के मुताबिक उसकी 8 वर्षीय बेटी क्षेत्र के ही एक निजी स्कूल में कक्षा 3 की छात्रा है। वह रोज स्कूल वैन से आती-जाती है। रविवार को बच्ची ने अपनी मां को बताया कि स्कूल का सुमित सिंह नामक वैन चालक पिछले एक सप्ताह से उसे परेशान कर रहा है। चालक रास्ते में मौका पाकर उसके साथ गलत हरकतें करता था।
बच्ची ने बताया कि आरोपी कभी उसके शरीर को अनुचित तरीके से दबाता और मना करने पर धमकी देता था। परिजन के मुताबिक शनिवार को चालक ने उसे वैन में सबसे आखिरी में घर पहुंचाया और पूरे रास्ते में गलत व्यवहार करता रहा, जिससे बच्ची बेहद डर गई। मां को जब वैन चालक की हरकतों की जानकारी हुई तो उसने सरोजनीनगर थाने में तहरीर दी। इंस्पेक्टर सरोजनीनगर राजदेव प्रजापति के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी चालक की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है।
